धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या करने वाला शूटर, रांची के कांके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार…

0
1

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र से धनबाद में जमीन कारोबारी की हत्या करने वाले शूटर को रांची पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। शूटर कांके थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में छुप कर रह रहा था। शूटर राजकुमार ठाकुर को कांके पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि,13 मई को धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी लाला खान की हत्या करने के बाद वह भागकर जयपुर गांव में शरण लिये हुए था। कथित शूटर राजकुमार ठाकुर उर्फ भोला पिता सहदेव ठाकुर झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वाह बैंक मोर थाना के कांड संख्या 114/ 21 का अप्राथमिक अभियुक्त है। उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ जमीन कारोबारी लाला खान उर्फ अशरफ उल हसन की हत्या कर दी थी। धनबाद एसपी के सूचना पर रांची मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार ने तकनीकी सेल के सहयोग से नाटकीय अंदाज में शूटर को इंस्पेक्टर नीरज कुमार के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे सोमवार को धनबाद पुलिस को सौंप दिया गया। शूटर के पास से हत्या में प्रयुक्त 125cc की काले रंग की पल्सर बाइक भी बरामद की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.