शनिवार की तेज आंधी और ओलावृष्टि ने किसानों की रही सही कमर भी तोड़ी…

0
5

ब्यूरो रिपोर्ट….

गुमला(सिसई)– उत्तरी सिसई एवं साथ लगते घाघरा और लोहरदगा के मसमानो इलाके में बिते शनिवार को हुए ओलावृष्टि एवं तेज आंधी ने किसानों की रही सही कमर भी तोड़ कर रख दी है। क्षेत्र के किसान दो माह पूर्व भी ओलावृष्टि की मार झेल चुके है, बावजुद इसके दुबारा फसल लगाई और इस बार लॉक डाउन के साथ-साथ दुबारा हुए ओलावृष्टि और आंधी ने किसानों को कहीं का नही छोड़ा। एक तरफ जहां खेतों में पूरी तरह तैयार हो चुके फसलों को नुकशान पहुंचा है वहीं कई किसानों के घर का छत भी तेज आंधी में उड़ गया।

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डा अरुण उरांव ने इस मामले गंभीरता से लेते हुए गुमला जिले के उपायुक्त से बात कर निवेदन किया है कि, किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाया जाए, जिस पर उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारी अविलंब नुकसान का जायजा लेने प्रभावित गांव पहुंचेंगे और मुआवजा देने हेतु आवश्यक कार्यवाई करेंगे।

डा अरुण उरांव ने मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन को भी ट्वीट कर किसानों को शीघ्र मुआवजा भुगतान करने हेतू निवेदन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.