पत्रकार पर हमले के विरोध में रांची के पत्रकारों ने डीजीपी और मुख्य सचिव से की मुलाकात, उचित कार्रवाई का मिला आश्वासन..

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: रांची जिले के तकरीबन सैकड़ों पत्रकार वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में पुलिस मुख्यालय पहुंचे, और मामले की जानकारी डीजीपी को देने का काम किया।

रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष, राजेश सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने पुरे मामले की जानकारी देते हुए रांची पुलिस की लापरवाही से भी डीजीपी को अवगत करवाया। घटना से एक दिने पूर्व सदर थाने में एक सन्हा भी वीडियो पत्रकार बैद्यनाथ ने दर्ज करवाया गया था, लेकिन समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। घटना की सूचना मिलने के बाद रांची प्रेस क्लब से जुडे कई पत्रकार, जिले के एसएसपी को फोन लगाते रहें, लेकिन किसी का भी फोन उन्होंने रिसिव नही किया। इन सभी मामलों की जानकारी देते हुए पत्रकारों ने डीजीपी से मांग की है कि, मामले पर उचित कार्रवाई की जाए, साथ ही पत्रकारों ने ये भी कहा कि, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पत्रकार, पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

उचित कार्रवाई का डीजीपी ने दिया आश्वसनः

पत्रकारों की पुरी बात सुनने के बाद डीजीपी, नीरज सिन्हा ने आश्वासन किया कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। पुरे मामले की जांच आईजी अमोल वेनुकांत होमकर करेंगे।  

पत्रकार पर जानलेवा हमला और रांची पुलिस की लापरवाही से मुख्य सचिव को भी करवाया गया अवगतः

डीजीपी को मामला संज्ञान में देने के बाद पत्रकारों ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से भी मिलकर मामले की जानकारी दी और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। मौके पर पत्रकारों की सुरक्षा हेतु ठोस कार्रवाई करने की भी मांग मुख्य सचिव से की गई।

गौरतलब है कि एक निजी चैनल के वीडियो पत्रकार बैजनाथ महतो पर बीते शनिवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत, तिरिल बस्ती में जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उन्हें गंभीरावस्था में रिम्स में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.