रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
राँची: रांची एसएसपी के निर्देशानुसार लगातार जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार अहले सुबह पिठोरिया थाना अंतर्गत पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर अंबाटोली में चल रहे अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया।
मौके पर थाना प्रभारी अभय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशा कारोबारियों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है। इसके लिए पिठोरिया पुलिस लगातार अभियान चलाकर अवैध नशा कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है। सूचना मिली थी कि पिठोरिया थाना अंतर्गत अंबाटोली में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब बनाया जाता है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हम लोगों ने मौके पर पहुंचा और लगभग 3 क्विंटल अवैध महुआ शराब और भट्ठी को नष्ट किया।
पुलिस की भनक लगने से सभी लोग हमलोगों के पहुचने से पहले ही मौके से फरार हो चुके थे। आगे की कार्रवाई कानून सम्मत की जा रही है। आगे भी अभियान जारी रहेगी।