गांधी जयंति के अवसर पर इस वर्ष भी कांके प्रखंड में किया गया फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन….

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम….

राँचीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर कांके प्रखंड के स्थानीय संघर्ष समिति सांगा और शक्ति क्लब काटमकुली के संयुक्त तत्वाधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि कांके पश्चिमी के जिप सदस्य, हकीम अंसारी ने फूटबॉल में किक मार कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इससे पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर पर उपस्थित गणमान्यों ने पुष्प अर्पित कर उनके कार्यों को याद करते हुए, उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही।

मौके पर जिप सदस्य हकीम अंसारी ने बताया कि हर वर्ष इस फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इससे जहां खेल को बढावा मिलता है, वहीं लोग भी अपने हक् अधिकारों को लेकर जागरुक और संगठित रहते हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र में ट्रिपल आई टी के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें जीएम और रैयती लैंड भी शामिल है। यहां के लोग ट्रिपल आई.टी में अपने हक् अधिकार लेने के लिए लगातार संघर्षरत्त हैं और सरकार को भी अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। सरकार अगर हमारी मांगो को नही मानती है, तो स्थानीय संघर्ष समिति के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

https://youtu.be/aYIZRaZP25c

वहीं मौके पर मौजुद क्षेत्र के कई मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि ने भी इस मांग को पुरा होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही।    

Leave A Reply

Your email address will not be published.