तेतरी मौजा में जीएम लैंड पर होना है खेल मैदान का निर्माण, लेकिन असमाजिक तत्व कर रहे हैं अवैध कब्जा, ग्रामीणों के बीच लगातार हो रही है झड़प…

0

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः इन दिनों जमीन पर कब्जे को लेकर हत्या और लोगों के बीच खूनी संघर्ष जैसी घटना आम हो चली है। हर दिन राज्य, जिला या फिर किसी ना किसी प्रखंड में इस तरह की घटना लगातार हो रही है। जमीन के अवैध कब्जे में हत्या जैसी घटना तब होती है, जब बड़े जमीन कारोबारी येन-केन-प्रकारेण अपनी ताकत के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं।

मामला है नामकुम अंचल के रिंग रोड़ के समिप स्थित तेतरी मौजा का, जहां 8 एकड़ जीएम लैंड पर लंबे समय से ग्रामीणों के बीच ही विवाद चल रहा है। विवाद को समाप्त करने के लिए यहां तीन बार ग्रामसभा की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन एक पक्ष, जिनके पूर्वज पूर्व में गांव के पाहन थें, वे लोग अब किसी दूसरे धर्म को अपना चुके हैं। और 8 एकड़ के जीएम लैंड, जो सम्मिलात है(सभी ग्रामीणों को अधिकार) उस पर ज्यादा से ज्यादा कब्जा करने के प्रयास में लगा हुआ है। यहां तक की उसने सरकारी जमीन पर सरकार के ही योजना का भी विरोध किया है। इस मामले को लेकर कई बार गांव वालों के बीच झड़प भी हो चुकी है।

ग्राम सभा की बैठक में मनरेगा योजना के तहत फूटबॉल मैदान बनाने का निर्णय लिया जा चुका हैः

यहां लगातार हो रहे अतिक्रमण को रोकने और स्थानीय लोगों की मांग पर ग्रामसभा ने फूटबाल मैदान बनाने का निर्णय लिया, जिसे विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर राशी भी जारी कर दी गई है। लेकिन बिते गुरुवार को एक बार फिर असमाजिक तत्वों द्वारा इस खेल मैदान के लिए चिन्हित जमीन को ट्रैक्टर लगा कर जोत दिया गया, जिसके कारन खेल मैदान का समर्थन कर रहे ग्रामीण और असमाजिक तत्वों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान असमाजिक तत्वों ने पंचायत समिति सदस्य अंजली लकडा के साथ बदसलुकी भी की। इस दौरान असमाजिक तत्वों ने समाचार संकलन करने पहुंची ताजा खबर झारखंड की टीम को भी रोकने का प्रयास किया।

लगभग 85 डिसमील जमीन पर एक ही परिवार का अवैध कब्जाः

मौके पर स्थानीय ग्रामीण और जन प्रतिनिधियों ने एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा लगातार किए जा रहे अवैध कब्जे की पूरी बात बताई। यहां लगभग 85 डिसमील जमीन पर पाहन परिवार ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस परिवार ने अपने घर के बगल में स्थित गांव के अखड़ा की जमीन पर भी कब्जा किया है जब सरकार की ओर से इस जीएम लैंड पर पानी का टंकी लगाया जा रहा था, तब उसने इसका भी विरोध किया था। इस परिवार के सदस्यों द्वारा तेतरी मौजा में स्थित हर जीएम लैंड पर कब्जा किया गया है।  

नामकुम प्रखंड के अंचलाधिकारी और बीडीओ को पूर्व से है मामले की जानकारीः

इस मामले से पूर्व में ही अंचलाधिकारी और बीडीओ को अवगत करवाया गया था, जिसके बाद गांव में बैठक हुई थी। बैठक के दौरान अतिक्रमित स्थल पर ही फूटबॉल मैदान बनाने की सहमति हुई थी, बावजुद इसके असमाजिक तत्वों ने एक बार फिर यहां जोत-कोड़ कर कब्जे का प्रयास किया। जिसके बाद  मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति सदस्य, अंजली लकड़ा और जिप सदस्य आरती कुजूर ने अंचलाधिकारी के जनता दरबार में उपस्थित हो कर इस मामले से एक बार फिर अवगत करवाते हुए आगे की कार्रवाई करने का निवेदन किया।

जल्द ही जमीन अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करवा कर, खेल मैदान का निर्माण होगाः अंचलाधिकारी

इस बाबत अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने ताजा खबर झारखंड की टीम से बात करते हुए कहा, कि उक्त 8 एकड़ जीएम लैंड के मामले में तीन माह पूर्व स्थल पर ही गांव वाले और जनप्रतिनिधियों की मौजुदगी में बैठक कर जमीन की नापी करवा ली गई है। सरना स्थल के जमीन पर कोई अतिक्रमण नही पाया गया, लेकिन खेल मैदान के लिए चिन्हित जमीन पर अतिक्रमण पाया गया है और गांव के ही कुछ असमाजिक लोग इस जमीन पर कब्जा करने के प्रयास मे हैं। हमलोगों ने खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित कर एस.डी.ओ. को रिपोर्ट कर दिया है। जल्द ही अवैध कब्जा कर रहे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरु करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.