पेट्रोल-डीजल के मुल्य वृद्धि के खिलाफ, ठेले पर मोटरसाईकिल रख कर महानगर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि के विरोध में रांची महानगर कांग्रेस कमिटी द्वारा कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक रिक्शा-ठेला, मोटर साइकिल के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में विरोध स्वरूप कार्यकर्ता ठेले के ऊपर दो पहिया वाहनों में सवार थें। अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया।

मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा कर अपनी झोली भरने का काम कर रह हैः संजय पांडे, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस


मौके पर जुलूस का नेतृत्व कर रहे महानगर कांग्रेस के संजय पांडे ने कहा कि अभी देश की जनता कोरोना महामारी के दौर से उबरी भी नहीं है और इस समय जनता को राहत पहुंचाने के बजाय मोदी सरकार इसे लाभ का अवसर मानकर पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा कर अपनी झोली भरने का काम कर रही है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से समाज का व्यापारी वर्ग, किसान, ट्रांसपोर्टर सहित हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में खेती का समय है, और ऐसे समय में डीजल की मुल्य वृद्धि से कृषक वर्ग भी हतप्रभ है।

मोदी सरकार और उनके अंधभक्त राष्ट्रहित में बता रहे हैं, लेकिन ये अमील घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए हैः राजीव रंजन, प्रदेश प्रवक्ता


वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पिछले छह वर्षों के शासनकाल में केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क और पेट्रोलियम पदार्थ में मूल्य वृद्धि से 18 लाख करोड़ एवं कोरोनाकाल के मात्र 3 महीने में ही एक लाख 30 हजार करोड़ जनता की जेब से वसूला गया है। मोदी सरकार और उनके अंधभक्त पेट्रोल डीजल की कीमतों की बढ़ोतरी को राष्ट्रहित में बता रहे हैं, जबकि सच्चाई ये है कि देश के अमीर घरानों को लाभ पहुंचाने की मंशा रखने वाले मोदी जनता की जेब से नित्य नई तरकीब से पैसे वसूलने का कार्य कर रही हैं।

Mahanagar Congress protests against the rise in prices of petrol and diesel.


विरोध कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस के सोनाल शांति, उदय प्रताप, दीपक ओझा, गौतम उपाध्याय, राजू राम अख्तर अली, वारिस कुरेशी, कुमार रोशन, महेश कुमार मनीष, सुरेंद्र साहू, कमल ठाकुर, पिकलू चटर्जी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.