ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहे हैं जिप सदस्य मोजीबुल अंसारी, विजेता टीम को दिया जाएगा नगद 1 लाख रुपये….

0
6

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः यूथ क्लब बत्ता कनान्दू के तत्वाधान में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को कांके क्षेत्र के बत्ता कनान्दू मैदान में किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि, ग्रामीण कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह कांके जीप सदस्य मोजीबुल अंसारी ने किक मार कर फूटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

उद्घाटन मैच जे.एफ.सी. जाड़ी और बी.एस.ए. बरियातू की टीम के बीच खेला गया, जिसमें जे.एफ.सी. जाड़ी ने हाफ टाइम के बाद एक गोल मारकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जे.एफ.सी. जाड़ी टीम के खिलाड़ी जयमसीह को दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह जीप सदस्य मोजीबुल अंसारी ने कहा, कि ग्रामीणों क्षेत्रो में इस तरह का टूर्नामेंट का आयोजन कर छोटे-छोटे गांव कस्बों के अंदर खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म दिया जाता है, ताकि उनकी प्रतिभा को निखरने का पूरा मौका मिले। साथ ही इस तरह के सुदूरवर्ती क्षेत्रो में टूर्नामेंट का आयोजन करने से खेल प्रेमियों को मनोरंजन का भी पूरा अवसर मिलता है और लोगो मे आपसी भाईचारगी बरकरार रहती है।

वहीं मोजीबुल अंसारी ने सरकार से मांग करते हुए कहा, कि कांके क्षेत्र में राज्य सरकार एक स्टेडियम दे और खिलाड़ियों को सही से प्रशिक्षण दिलाने का काम करे, तो हर गाँव से एक महेंद्र सिंह धौनी निकलेगा।

टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता तंजीर आलम उर्फ गुड्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 16 टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही है। 5 दिनों तक मैच का आयोजन किया जाएगा। 11 अक्टूबर को फाइनल मैच का आयोजन रखा गया है। प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपया और द्वितिय पुरस्कार 65 हजार रखा गया है। इसके अलावे हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा।

उदघाटन मैच में अतिथि के रूप में अमन यूथ सोसाइटी के उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, गुलाम अंसारी, बसारत अंसारी, मुमताज़ खान, गयकार मोजीबुल खान, जुनैद अंसारी, नईम अंसारी, तबरेज़ अंसारी मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.