पूजा भारती हत्याकांड मामले को लेकर पतरातु डैम के समिप झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने किया प्रदर्शन, 29 जनवरी को राजभवन के समिप मोर्चा देगी धरना….

0
2

रिपोर्ट- राजेश कुमार…

पतरातुः पूजा भारती हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने एवं दोषियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई करते हुए फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने पतरातू डैम के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान आगामी 29 नवरी को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय महाधरना आयोजित करने का निर्णय लेते हुए घोषणा भी किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया।

पूजा भारती हत्याकांड की जांच सीबीआई करेः महेश्वर साहू, केन्द्रीय अध्यक्ष

प्रदर्शन के दौरान वैश्य मोर्चा द्वारा कहा गया कि, डा. पूजा भारती हत्याकांड का उद्भेदन झारखंड पुलिस अब तक नहीं कर पाई है, जो चिंता का विषय है। पुलिस की सुस्त कार्यशैली से हत्यारों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इस घटना से  पूरा झारखंड शर्मशार हुआ है। झारखंड सरकार इस हत्याकांड के जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दे, क्योंकि हत्यारों को गिरफ्तार करना पुलिस के बस की बात नही है। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा तब तक आंदोलन जारी रखेगी, जब तर हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नही आ जाते हैं। कोई बेटी और बहन के साथ ऐसा न हो, इसलिए हम दोषियों को सजा दिलाने तक लड़ाई लड़ेगें। मौके पर मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि डॉ पूजा भारती हत्याकांड मामले में वैश्य समाज एक साथ मिल कर आंदोलन के हर मोर्चे पर खड़ा रहेगी।

प्रदर्शन में ये लोग रहें शामिलः

प्रदर्शन कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहू, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश साहू, संजीव चौधरी, प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार, केंद्रीय महासचिव इंदू भूषण गुप्ता, अनिता केशरी, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहू, लखन अग्रवाल, गुड्डू साहा, संगठन सचिव उपेन्द्र गुप्ता, रमेश प्रसाद साहू, सुबोध जायसवाल, अनिल कुमार वैश्य, रोहित कुमार साहू, सुबोध प्रसाद, महेश्वर प्रसाद, मुकेशलाल सिन्दूरीया समेत कई लोग शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.