माओवादियों के खिलाफ झारखंड पुलिस को मिली इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलता, एक साथ तीन जॉनल कमेटी सदस्य सहीत कूल 6 गिरफ्तार

0
6

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

गिरिडीह : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को बडी सफलता मिली है। गिरिडीह पुलिस ने दस – दस लाख के तीन इनामी जॉनल कमेटी सदस्यों समेत कूल 6 सीपीआई माओवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जॉनल कमेटी सदस्यों में प्रशांत मांझी उर्फ छोटका, सुधीर किस्कु उर्फ सुलेमान हांसदा व प्रभा दी उर्फ जया दी के साथ तीन अन्य कुल छह सीपीआई माओवादी शामिल हैं।

पीरटांड के मंजिरा और बनासो जंगल से किया गया गिरफ्तारः अमित रेणु एस.पी, गिरिडीह

सभी माओवादियों को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मंजिरा और बनासो के आसपास स्थित जंगलों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एके-47, कार्बाइन, जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य, नक्सली वर्दी, दो चिप कैमरा के साथ – साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए है। इसके अलावा सीआरपीएफ कैम्प का विरोध करने को लेकर माओवादियों द्वारा जारी किया गया पर्चा भी बरामद किया गया है।

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थें बड़े माओवादीः अमित रेणु एस.पी, गिरिडीह

माओवादियों को मीडिया के समक्ष पेश करने के दौरान जिले के एस.पी. अमित रेणु ने बताया कि सूचना थी कि हार्डकोर नक्सलियों के द्वारा बैठक कर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है, जिसके बाद माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया गया जिसमें सभी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार माओवादियों के निशानदेही पर दुमका से भी भारी मात्रा में हंथियार बरामद होने की पुष्टि एसपी ने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.