ब्यूरो रिपोर्ट…
रांचीः झारखंड नवनिर्माण दल (झानद) केंद्रीय समिति की बैठक, बेड़ो के जरिया गांव स्थित रामनारायण भगत के आवास में संपन्न हुई।
केन्द्रीय समिति सदस्यों की बैठक में झानद के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार रोकने में विफल साबित हुई है। वहीं गलवान घाटी में कर्नल व जवानों के हत्या की घटना ये साबित करती है कि, देश के सरहद की रक्षा के प्रति केंद्र सरकार गंभीर नहीं है।
संयोजक विजय सिंह ने किसान, प्रवासी मजदूर और अभिभावकों की समस्या पर चर्चा कीः
वहीं विजय सिंह ने राज्य में किसानों को सही समय पर खाद-बीज उपलब्ध नहीं कराने, कोरोना संकट से त्रस्त गरीब मजदूरों को राहत और रोजगार उपलब्ध नहीं कराने, अभिभावकों से फीस वसूली की दी गई छूट पर अब तक रोक नहीं लगाने की दिशा में सकारात्मक पहल अब तक नहीं किए जाने की बात कहते हुए कहा कि झानद द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए मांगों को जनहित में पूरा नहीं किया गया, तो झानद 9 अगस्त, क्रांति दिवस के दिन “अनशन कार्यक्रम” रांची में आयोजित करेगी।
झानद के नेता और कार्यकर्ता 15 नवंबर 2020 को आहूत राज्य सम्मेलन की तैयारी में जुट जाऐः रामनारायण भगत
बैठक में झारखंड नवनिर्माण आंदोलन समिति के अध्यक्ष रामनारायण भगत ने झानद द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए शुरू की गई राज्यव्यापी सामूहिक पौधारोपण अभियान को तेज करने की अपील की। रामनारायण भगत ने 15 नवंबार 2020 को राँची में आहूत झानद का राज्य सम्मेलन की तैयारी में लग जाने की अपील भी समिति सदस्यों से की। बैठक में गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल सहित अन्य जवानों को 1 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा यूपी में पुलिस कर्मियों की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने व अपराधी विकास दुबे को संरक्षण देने वालों को सफेदपोशों को बेनकाब करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग में रखी। इसके अलावे जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाने व सांगठनिक विस्तार, मजबूती के अलावे कई निर्णय लिए गएं, झानद ने कोयला खदान नीलामी पर सरकार से अस्पष्ट विस्थापन नीति व रैयतों को मुनाफे में हिस्सेदारी को भी ध्यान में रखने की मांग की।
बैठक में नायमन कंडुलना, शिवचंद मांझी, आदित्य सिंह, प्रकाश उराँव, एच रहमान, पवन लकड़ा, आशीष भौमिक, पुरुषोत्तम गाड़ी, जीवन कैथा, महेंद्र उराँव, पुष्पा पन्ना, आनंदनी लुगुन व सरोज उरांव सहित कई केंद्रीय सदस्य शारीरिक दूरी व मास्क पहनकर भाग लिए। बैठक की अध्यक्षता रामनारायण भगत व धन्यवाद ज्ञापन पुष्पा पन्ना ने की।