झारखंड में रिकॉर्ड 3480 संक्रमित मिले, 28 की मौत….राजधानी रांची में रिकॉर्ड 1393 नए संक्रमित, 5 की मौत.

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड में कोरोना महामारी हर दिन अपना विकराल रुप दिखा रही है। यूं कहें की कोरोना अब  भयावह रूप ले चुकी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 3480 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राजधानी रांची में अब तक का सर्वाधिक 1393 संक्रमितों के मामले सामने आए हैं, जबकि बोकारो में 194, चतरा 25, देवघर 156, धनबाद 136, दुमका से 39, पूर्वी सिंहभूम से 492, गढ़वा से 41, गिरिडीह से 14, गोड्डा से 57, गुमला से 94, हजारीबाग से 104, जामताड़ा से 33, खूंटी से 73, कोडरमा से 145, लातेहार से 56, लोहरदगा से 37, पाकुड़ से 19, पलामू से 52, रामगढ़ से 96, साहिबगंज से 53, सरायकेला से 40, सिमडेगा से 71 और पश्चिमी सिंहभूम से 60 मामले सामने आए हैं।

बिते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्याः

कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटों में धनबाद में सर्वाधिक 9, रांची में 5, जमशेदपुर में 4, गिरिडीह और कोडरमा में 2 – 2, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, रामगढ़, सिमडेगा और चाईबासा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

राज्य में कूल कोरोना संक्रमित मामलेः

राज्य में 3480 नये संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का कूल आंकड़ा बढ़ कर 1,51,272 हो गया है। इनमें 1,29,301 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 1320 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय राज्य में कोरोना के कूल 20651 एक्टिव केस हैं।

कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामले से राज्य सरकार चिंतितः

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्‍य सरकार चिंतित है। मधुपुर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है, इसके लिए 6 नये RT-PCR जांच केंद्र बनाया जाएगा।

रामगढ़ स्थित सीसीएल के अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जाएगाः

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारन राज्य के सरकारी अस्पतालों में बेड की काफी कमी हो चुकी है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने रामगड़ जिला में स्थित सीसीएल के 150 बेड वाले अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दिल करने का निर्देश दिया है, इसकी तैयारी जोरो पर है।

वैक्सीनेशन की स्थितिः

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बीते 24 घंटों में 30054 लोगों ने पहला डोज और 7439 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया है। राज्य में अब तक 23,22,897 लोगों ने पहला डोज का टीका ले लिया है, इनमें 18,86,757 लोग 45 प्लस उम्र के हैं, वही 2,41,767 लोग फ्रंटलाइन वर्कर और 1,94,373 हेल्थ वर्कर ने पहले डोज का टीका लिया है। राज्य में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है, हालांकि राजधानी रांची के सदर अस्पताल में काफी संख्या में पहुंच रहे कोरोना संक्रमितों के कारन वैक्सीनेशन का काम फिलहाल रोक दिया गया है। सदर अस्पताल की जगह अब पास ही स्थित थड़पखना के राधा गोविन्द स्ट्रीट में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.