मांगे पुरी नहीं हुई तो,IIIT के खिलाफ स्थानीय संघर्ष समिति करेगा जोरदार आंदोलन: हकीम अंसारी

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची: कांके में स्थापित होने वाले IIIT को लेकर स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक कांके प्रखंड स्थित सांगा सियार टोली स्कूल परिसर में हुई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान, राजकुमार पाहन ने की। ग्राम सभा की बैठक में स्थानीय संघर्ष समिति अपनी मांगो को लेकर जोरदार आंदोलन करेगी, इसके लिए बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सहमति प्रदान की।

बैठक में कूल 8 मांगो पर निर्णय लिया गया, जिसमें पहली प्राथमिकता सांगा गांव की होगी। दूसरी प्राथमिकता अन्य आस-पास के गांवों की। इस दौरान स्थानीय संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक कांके पश्चिमी जिला परिषद सदस्य, हकीम अंसारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मांगे सरकार के संज्ञान में आ चुकी है। संघर्ष समिति ने पूर्व में जो ज्ञापन सौंपा था उसमें कूल आठ मांगे थी, IIIT संस्थान भविष्य में शिक्षा, रोजगार और विकास कार्य के साथ अन्य 8 मांगो पर अपनी सहमति लिखित तौर पर देने का काम करे, अन्यथा स्थानीय संघर्ष समिति उग्र आंदोलन प्रखंड व जिला स्तर पर करेगी।अपने हक् अधिकारों के लिए संघर्ष समिति का प्रत्येक गांव में विस्तारीकरण किया जा रहा है। मांगे पुरी नहीं हुई तो IIIT के खिलाफ जोरदार आंदोलन होकर रहेगा, जिसकी जवाबदेही IIIT संस्थान प्रबंधक  और सरकार की होगी।

वहीं समिति के अध्यक्ष मुकुंद कुमार मुंडा ने कहा कि त्यौहार के बाद आस-पास गांव के ग्रामीणो की बृहत तौर से ग्राम सभा किया जायेगा और IIIT प्रबंधक से मिलकर 8 सूत्री मांगो पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

मौके पर कांके पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सह आजसू जिला उपाध्यक्ष हकीम अंसारी, ग्राम प्रधान राजकुमार पाहन, अध्यक्ष मुकुंद कुमार मुंडा, मुर्तेजा अंसारी, अटल बिहारी सिंह, फुलकुमार मुंडा, मंसुर अंसारी, अमित कुमार कश्यप, देव चरण कुमार, अर्जुन चंद्र यादव, सूरज प्रकाश यादव, महेंद्र महतो के साथ दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.