मांगे नही मानी गई, तो IIIT के लिए जारी भूमि अधिग्रहण का काम बंद किया जाएगाः हाकिम अंसारी

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची: रांची जिला के कांके प्रखंड में स्थापित होने वाले IIIT को लेकर सांगा-सियारटोली स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक सांगा गांव में आहुत की गई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजकुमार पाहन ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि, स्थानीय संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाएंगे।

मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगीः हाकिम अंसारी, जिप सदस्य

बैठक में कूल 8 मांगो पर सहमति बनी। मौके पर मौजूद स्थानीय संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक सह कांके पश्चिमी भाग के जिप सदस्य, हाकिम अंसारी ने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, राँची उपायुक्त, उच्च शिक्षा प्रोधौगिकी सचिव और ट्रिपल आईटी के निदेशक को माँगपत्र सौंप कर अपनी मांगों से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी की ओर से जवाब नही मिला, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो चुके हैं। लेकिन आंदोलन शुरु करने से पूर्व एक बार फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत करवाया जाएगा, यदि इस बार भी मुख्यमंत्री संज्ञान नही लेती है तो ट्रिपल आईटी निर्माण के लिए जारी भूमि अधिग्रहण का कार्य ग्रामीणों द्वारा बन्द करवा दिया जाएगा और अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जाएगा। संघर्ष समिति की अगली बैठक 31 जनवरी को होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

ये लोग रहें उपस्थितः

मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक सह कांके पश्चिमी भाग के जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी, संरक्षक सह मुखिया प्रतिनिधि लखन उरांव, अध्यक्ष मुकुंद कुमार मुंडा, सचिव मुर्तेजा अंसारी, अजीत कुमार कश्यप, अर्जुन चंद्र यादव, संजय पाहन, विनोद लोहरा, बबलू मुंडा, खालिक अंसारी, जियाउल अंसारी, असलम अंसारी, शम्सुद्दीन अंसारी, पेन प्रकाश मुंडा, सूरज मुंडा, महिंदर महतो, सूरज प्रकाश यादव, राजकुमार साहू के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.