25, 26 और 27 जुलाई को राज्य के कई स्थानों में भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में मॉनसून और तापमान सामान्य रहा है। राज्य में अब तक सबसे अधिक बारिश सिमडेगा और लातेहार जिले में रिकॉर्ड की गई है। बीते 1 जुलाई से 23 जुलाई तक राज्य में 395.4 मिली लीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो लगभग सामान्य है। झारखंड के 8 जिलों में मॉनसून की बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है, जिसमें देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला और खरसावां शामिल है।

वहीं अगले 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान बताते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि 23 और 24 जुलाई को झारखंड के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी, वहीं 24 जुलाई को उत्तर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी जिलों में एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी है साथ ही 25, 26 और 27 जुलाई को राज्य के कई स्थानों में भारी बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.