कांके पश्चिमी के जीप सदस्य, हकीम अंसारी ने गुरुवार को भी मृतक के परिजनों को की आर्थिक मदद…

0
1

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः कांके प्रखंड के उरुगुट्टू पंचायत के ग्राम बेंती निवासी अघ्नी देवी पति स्व. वासुदेव पहान की मृत्यु कुछ दिन पहले हो गई थी। मृतिका के क्रियाकर्म के लिए कांके पश्चमी जीप सदस्य हकीम अंसारी ने गुरुवार को मृतक घर पहुँच कर परिजनों से मिलकर दुःख की इस घड़ी में उनको सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद किया। मौके पर मृतक के परिजनों को नगद एक हजार रुपया और 50 किलो चावल, जीप सदस्य हकीम अंसारी ने दिया।

जीप सदस्य हकीम अंसारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि कुछ दिन पहले उरुगुट्टू पंचायत के बेंती ग्राम निवासी अघ्नी देवी की मृत्यु हो गई थी। अघ्नी देवी काफी बुजुर्ग थी इसलिए अक्सर बीमार रहा करती थी। बीमारी की वजह से इनकी मृत्यु हो गई। मृतिका अघ्नी देवी के पति का पूर्व में ही देहांत हो चुका हैं। घर मे अब इनके एक पुत्र वासुदेव पाहन, दो बहु रंजन देवी और जीतन देवी के साथ-साथ 3 पोता और एक पोती है। लंबे समय से पूरे देश और राज्य में लॉक डाउन की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार में सिर्फ कमाने वाला वासुदेव पहान है लेकिन अभी फिलहाल लॉक डाउन के वजह से घर मे बेरोजगार पड़ा हुआ है।

जिप सदस्य हकीम अंसारी ने कहा की अपने क्षेत्र में लगातार लॉक डाउन के दौरान खुद से जितना भी हो पा रहा है मैं लोगो की मदद कर रहा हूँ, चाहे जरूरत मन्द लोगो को खाद्द सामग्री हो या कोरोना बीमारी से बचाव के सुरक्षा किट, मैं लोगो को अपने से मुहैया करवा रहा हूँ, लेकिन सरकार से भी निवेदन होगा कि ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में इस महामारी के वक़्त विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि गरीब लोग भूख से ना मरे। मौके पर वार्ड सदस्य देवधारी गंझू, जीतू गंझू, शानिचरवा गंझू, जितेंद्र महतो के साथ साथ कई स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.