सरकार छठ घाट और छठवर्तियों पर जारी किया गया आदेश वापस ले, छठवर्ती हर हाल में नदी-तालाबों में देंगे अर्घ्यः पार्वती देवी, जिप उपाध्यक्ष, रांची

0
4

रिपोर्ट- अन्नू साहू…

रांची(बुढ़मू प्रखंड) मंगलवार जीप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी ने ठाकुरगांव छठ घाट तालाब का निरीक्षण करते हुए झारखण्ड सरकार द्वारा छठ पूजा के लिए जारी गाइड लाइन को संसोधन करने की मांग की। पार्वती देवी ने कहा की छठ घाट में ही छठ व्रतियों को पूजा करने की अनुमति झारखण्ड सरकार दे, अदि सरकार द्वारा गाइड लाइन में संसोधन नहीं किया जाता है, तो छठ घाट में ही हर हाल में छठवर्ती अर्घ्य देंगे।

पार्वती देवी ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, झारखण्ड में उप चुनाव हो सकता है तो लाखो हिन्दुओ के आस्था का त्यौहार क्यों नहीं मनाया जा सकता?

पार्वती देवी के व्यानों से स्पष्ट के बुड़मू प्रखंड के छठवर्ती सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का उल्लंघन भी कर सकते हैं क्योंकि ये आस्था पर प्रतिबंध है। इसी के मद्देनजर पार्वती देवी ने मंगलवार को शिव मंदिर समिति बाजार टांड के लोगो के सहयोग से जे. सी. बी. मशीन एवं मजदूरों के द्वारा सफाई का कार्य कराया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ठाकुरगांव लक्ष्मी नारायण भारती, सुरेश ठाकुर, अमर वर्मा, बैजनाथ प्रजापति, शंकर साहू, बुलु जायसवाल, नीलू साहू, गणपत केशरी एवं दीपक साहू सहित मंदिर समिति के लोग और ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.