पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया विनाश पुत्र, झामुमो पर लगाए कई गंभीर आरोप…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः दुमका उप चुनाव को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रघुवर दास इन दिनों संथाल परगणा के दौर पर हैं। सोमवार को धनबाद दौरे के दौरान जगह जगह भाजपा नेता और कार्यकर्ताओ ने रघुवर दास का जोरदार स्वागत किया।

धनबाद के गोविंदपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में रघुवर दास ने वर्तमान झामुमो कांग्रेस गठबंधन की सरकार के मुखिया हेमन्त सोरेन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सूबे में नौ माह से सरकार चला रहे मुखिया को जल्द से जल्द जनता विदा करना चाहती है। दुमका और बेरमों के उप चुनाव में इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। साथ ही दावा किया कि बिहार में पुनः NDA की सरकार बनेगी।

रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर जोरदार हमला हमला बोलते हुए कहा कि इस निक्कमी सरकार से कोरोना काल में हिंदपीढ़ी जैसा छोटा मुहल्ला नहीं संभला फिर ये पूरे पांच साल तक झारखंड कैसे संभालेंगे। कोरोना काल में 1.5 हजार से ज्यादा अधिकारीयों/पदाधिकारीयों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई जिसमें जमकर पैसे का खेल हुआ। विधानसभा चुनाव में कुछ विरोधी एवं स्वार्थी तत्वों के द्वारा सरकार नही बनने दी गई, लेकिन 9 माह के हेमन्त शासन को देखकर जनता को लग रहा है कि बड़ी गलती हो गयी।

रघुवर दास ने जोर देते हुए अपने कार्यकाल की उपलधियाँ गिनाई और कहा कि हमने 1 लाख से ज्यादा नौकरियां दी थी, जिसमे 95 %मूलवासी आदिवासी थें। आज तथाकथित आदिवासी-मूलवासी की सरकार के वजह से लाखों शिक्षक सड़क पर आ गयें हैं। उग्रवादियों को समाप्त करने के लिए हमारी सरकार ने सहायक पुलिस की नौकरी दी थी उन्हें 3 साल के बाद भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही थी, लेकिन हेमन्त सरकार ने उनपर लाठियां चलवाई। हेमन्त सरकार ने 9 माह में एक भी वायदा पूरा नही किया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री को विनाश पुत्र बताते हुए कहा कि पिछले 40 वर्षों से झामुमो आदिवासियों को बरगला कर सत्ता सुख भोग रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.