स्वास्थ्य मंत्री ने एक बार फिर सुरक्षा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को पुनर्रबहाल करने का दिया आश्वासन…

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः मंगलवार को रांची जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके आवास पर मुलाकात कर सदर हॉस्पिटल से हटाए गए 155 सुरक्षा कर्मियों की समस्याओं से अवगत करवाया और सुरक्षाकर्मियों के मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि सदर हॉस्पिटल रांची समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से 155 सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। पिछले 18 माह से इसका विरोध किया जा रहा है, लेकिन सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है। रांची जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ के महासचिव मोबिन अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को विस्तार से बताया कि, आपसे 14 मर्तबा 155 सुरक्षाकर्मी मिल चुके हैं, लेकिन हर बार आपने उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया है। लेकिन इस बार स्वास्थ्य मंत्री ने काफी गंभीर से सुरक्षाकर्मियों की मांगों को सुना और कहा कि, मैं चाहता हूं कि आप लोगों की नौकरी जल्द से जल्द वापस कर दूं, लेकिन कुछ परेशानियां हैं फिर भी मैं एक बार स्वास्थ्य सचिव से बात करूंगा और अविलंब मुख्यमंत्री से एक 2 दिनों के अंदर बात करते हुए आप लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा। मैं वादा करता हूं कि आप लोगों की नौकरी जल्द से जल्द वापस कर दी जाएगी आप लोग जिस तरह से धैर्य बनाए रखें हैं, उसी तरह दो-चार दिनों तक आप लोग आराम से रहिए मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आप लोगों की नौकरी जल्द से जल्द वापस कर दिया जाए।

सुरक्षाकर्मी कर्मचारी संघ के महासचिव ने स्वास्थ्य मंत्री से यह भी कहा कि अगर इन युवाओं का काम नहीं होता है तो ये लोग अपने-अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी आपकी  और आपके सचिव की होगी

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में ट्रेड यूनियन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निशा भगत, रांची जिला सुरक्षा कर्मचारी संघ के महासचिव मोबिन अंसारी, अनास्तासिया, बिनेश कुमार साहू और सोहन महतो शामिब थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.