रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः झारखंड के धनबाद स्थित कतरास के चौधरी परिवार पर कोरोना वायरस कहर बन कर टूटा है। इस परिवार के पांच सदस्यों की मौत एक-एक कर कोरोना से हो गई। मां के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसके चार बेटे भी संक्रमित पाये गये थें, जबकि एक अन्य बेटे की मौत टीएमएच जमशेदपुर में लंग कैंसर के इलाज के दौरान हो गई। झारखंड में ये पहली घटना है जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस घटना के बाद से धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह रेस हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि चौधरी परिवार की 88 वर्षीय महिला की 4 जुलाई को बोकारो के चास स्थित नीलम नर्सिंग होम में मृत्यु हो गई थी। उसके बाद शनिवार को उसके दो बेटों की कोरोना से ही धनबाद में मृत्यु हो गई। कोरोना संक्रमित तीसरे बेटे को इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया था। रविवार को उसकी भी मृत्यु हो गई। इस घटना ने कतरास के चौधरी परिवार और कतरास के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। चौधरी के अन्य सदस्य इस घटना से गहरे सदमे में है।
महिला की अंतिम संस्कार के बाद जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला थाः
88 वर्षीय महिला अपने बेटे के पास दिल्ली में रहती थी। वह शादी समारोह में शरीक होने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली से 26 जून को कतरास पहुंचीं थी। तबीयत खराब होने के बाद बोकारो स्थित नीलम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। 4 जुलाई को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने कतरास में सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार किया। इसमें परिवार समेत बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य और अन्य लोगों ने भाग लिया। अंतिम संस्कार के बाद महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया। महिला कोरोना पॉजिटिव थी। महिला से उसके परिवार के सदस्यों तक कोरोना वायरस पहुंच चुका था। उसके बेटे संक्रमित हो चुके थें।
बेटे का शव घर पहुंचने पर मुहल्ले वालों ने किया हंगामाः
रविवार को जब संक्रमित बेटे का शव कतरास स्थित उसके घर पहुंचा, तो मुहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग उसके अंतिम संस्कार का विरोध करने लगें। लोगों ने अंतिम संस्कार के विरोध में काफी हंगामा भी किया। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सका।
मास्क नहीं पहनने वालों और अनावयश्यक भीड़ जमा करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती बरत रही हैः
इस घटना के बाद से धनबाद जिला प्रशासन ने मास्क चेकिंग, अनावश्यक भीड़ जमा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। जिला से सटे पश्चिम बंगाल के बॉर्डर को सील कर दिया गया है वहीं दूसरे राज्यों से बिना पास के इंट्री करने वाले वाहनों को भी रोका जा रहा है।