पिता और पुत्र ने खोला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, आरपीएन सिंह के खिलाफ मोर्चा….

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

पिता और पुत्र ने खोला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, आरपीएन सिंह के खिलाफ मोर्चा….

राँची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अंदर राज्यसभा चुनाव को लेकर बगावत के सुर उठने लगे हैं। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने पिता, फूरकान अंसारी को राज्यसभा का उम्मीदवार नही घोषित कर शहजादा अनवर को राज्यसभा का टिकट दे दिए जाने से काफी नाराज हैं, और अपनी नारजगी मीडिया के समक्ष जाहीर करने लगे हैं।

मैं अपने पिताजी फुरकान अंसारी के लिए नही लड़ रहा, मैं अपने समाज के लिए लड़ रहा हूं- इरफान अंसारी

एक तरफ विधायक इरफान अंसारी के पिता फूरकान अंसारी आरपीएन सिंह को झारखंड से खदेड़ने की बात कह रहे हैं, तो दूसरी ओर पुत्र इरफान अंसारी आरपीएन सिंह को अल्पसंख्यक विरोधी बता रहे हैं। शहजादा अनवर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर इरफान अंसारी ने पार्टी के निर्णय पर ही सवाल खड़ा कर दिया। झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए इरफान ने कहा कि शहजादा अनवर जैसे उम्मीदवार को उतारकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के 18 प्रतिशत आबादी वाले अल्पसंख्यक समाज को बेवकूफ बनाने का काम किया है। इरफान ने कांग्रेस प्रत्याशी के जितने की संभावना पर भी प्रश्न खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिताजी फुरकान अंसारी के लिए नही लड़ रहा, मैं अपने समाज के लिए लड़ रहा हूँ। इरफान ने आगे कहा कि इस मामले पर वे राहुल गांधी से मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी है। जब उनसे पूछा गया की क्या झारखण्ड में भी मध्यप्रदेश के माधव राव सिंधिया की कहानी तो नही दुहरायी जाएगी । इस पर उन्होंने कहा की ये सब मैं नही कह सकता, बस wait and watch ….

मैं महागठबंधन के निर्णय के साथ हूं- प्रदीप यादव

इस ब्यानबाजी पर जब हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप यादव से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कौन क्या कहा रहा है मैं ये सब नही जानता हूँ, जब शीर्ष नेतृत्व ने निर्णय लिया है, तो कुछ सोंच समझ कर ही निर्णय लिया होगा और मैं महागठबंधन के निर्णय के साथ हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.