बुड़मू, बेड़ो और चान्हों में भारी ओलावृष्टि, हजारों एकड़ खेत में लगे हरी सब्जियों की फसल बर्बाद…

0
9

रिपोर्ट- अन्नू साहू बुड़मू…

बुड़मू, बेड़ो और चान्हों में भारी ओलावृष्टि, हजारों एकड़ खेत में लगे हरी सब्जियों के फसल बर्बाद…

रांचीः बुढ़मू प्रखंड के ठाकुर गांव एवं आसपास के कई गांवों में अहले सुबह साढ़े तीन बजे हुए भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टुट चुकी है। यहां सैंकड़ों एकड़ खेत में लगे हरी सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, किसानों के खेत, किसानों को हुए नुकशान की गवाही दे रही है। इतना ही नहीं कई किसानों के आंसू थम नही रहे हैं। ओलावृष्टि का आलम ये है कि 6 घंटे बाद भी खेतों में बर्फ की चादर बिछी हुई है।

सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में लगभग सभी जगह फसलों को पहुंचा है नुकशानः

वहीं शुक्रवार को बेड़ो, चान्हों और आसपास के क्षेत्रों में भी जमकर बर्फ बारी हुई थी, जिसके कारण यहां के भी किसानों को भारी नुकशान पहुंचा है। किसान अपने बचे खुचे हरी सब्जियों को लेकर बाजार जा रहे हैं, लेकिन उन्हें उचित मुल्य नही मील पा रहा है। यहां के बाजारो में ग्राहक 2 रुपये किलो भी मटर और टमाटर खरीदने के लिए तैयार नही हैं। कुछ किसान अपने हरी सब्जियों को बाजार में ही फैंक कर अपने घर लौट जा रहे हैं।

स्थानीय लोग और मवेशी फेंके गए हरी सब्जियों में टुट पड़ेः

मटर बाजार में फेंके जाने के बाद स्थानीय लोगों में उसे उठाकर घर ले जाने के लिए होड़ मच गई। कोई प्लास्टिक में भर रहा था, तो कोई झोला या बोरा में। वहीं, बाजार में घूम रहे मवेशियों ने भी मटर का जमकर लुत्फ उठाया।

व्यापारी नही खरीद रहे हैं किसानों से हरी सब्जीः

यहां के बाजारों में पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि ओलावृष्टि के कारन हरी सब्जियों में दाग लग चुकी है, ऐसे में अगर इसी दूसरे प्रदेशों के मंडियों में भेजा जाता है, तो वहां पहुंचने तक सब्जियां सड़ जाएगी, जिसके कारण हरी सब्जियों की खरीददारी नही कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.