रिपोर्ट:- वसीम अकरम….
राँची: पिठोरिया थाना अंतर्गत राँची-पतरातू मुख्य सड़क के समीप (केला बागान) एक नाले से शनिवार अहले सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला है। सुबह में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नाले में पानी पर एक अज्ञात महिला का शव तैरता नजर आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पिठोरिया पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पिठोरिया पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है। हम लोगों ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। आगे इस पर जांच की जा रह है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला की हत्या हुई है या फिर हादसा है।