ज्वलंत मुद्दों को लेकर सिल्ली अंचल कार्यालय परिसर में सीपीआई(माले)रेड स्टार ने किया धरना-प्रदर्शन…

0
11

ब्यूरो रिपोर्ट- ताजा खबर झारखंड…

सिल्लीः बुधवार दिनांक 15 सितंबर को सिल्ली अंचल कार्यालय परिसर में सीपाई(माले) रेड स्टार के बैनर तल्ले ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव, सावन सिंह मुंडा ने किया। धरना प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगो से संबंधित एक मांग पत्र अंचलाधिकारी को सौंपा गया। पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जम कर नारेबाजी की। सभा के माध्यम से बताया गया कि, किस तरह बिचौलिये और कर्मचारी मिलिभगत कर विकास योजनाओं में लूट मचाए हुए हैं। पार्टी ने अंचलाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में निम्नलिखित मांगे रखी है।

सिल्ली अंचल कार्यालय परिसर में पार्टी के जिला सचिव, सावन सिंह मुंडा सभा को संबोधित करते हुए.
1, मनरेगा मजदुरों के बकाया राशि का भुगतान अविलंब किया जाए।
2, मनरेगा एवं 15वें वित्त योजना में भेंडर व्यवस्था समाप्त कर, मेटेरियल की राशि का भुगतान लाभुक के खाते में किया जाए।
3, प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ सभी गरीब परिवारों को दिया जाए।
4, आदिवासियों की जमीन को गलत तरीके से पंजी-2 में दर्ज किया गया है, उसे रद्द करते हुए आदिवासियों को जमीन वापस दिलाया जाए।
5, जाति, आवासीय, आय व आचरण प्रमाण पत्र निर्धारित समय सीमा के अंदर जारी किया जाए।
6, सिल्ली प्रखंड को सुखाग्रस्त घोषित किया जाए।
7, सभी वृद्धा और विधवाओं को पेंशन का भुगतान किया जाए।
8, बिजली की व्यवस्था में सुधार किया जाए।
9, मनरेगा योजना में तेजी लाते हुए पलायन रोका जाए।
10, हाथियों द्वारा फसल बर्बादी रोकने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए।
11, सभी गरीबों को राशन कार्ड व स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाए।
12, प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाए।
13, सभी क्षेत्र में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए।
14, समान काम का समान वेतन दिया जाए।
15, न्यूनतम मजदूरी भुगतान कानून का पालन किया जाए।
16, लैंड बैंक रद्द कर, लैंड बैंक की जमीन भूमिहीनों को सौंपा जाए।
17, सभी बेरोजगारों को जब तक नौकरी नही मिलती है, तब तक प्रत्येक माह 3,000रुपये का भुगतान किया जाए।
18, ग्रामसभा एवं ग्रामपंचायतों को पूर्ण अधिकार दिया जाए।

अनगड़ा अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण.

जानकारी देते चलें कि बीते 13 सितंबर को अनगड़ा प्रखंड में भी इन्हीं मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन सीपीआई(माले) रेड स्टार के बैनर तल्ले किया जा चुका है और उपरोक्त मुद्दो से संबंधित मांग पत्र अनगड़ा के अंचलाधिकारी को सौंपा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.