कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन के सहयोग से 350 जरुरतमंदो के बीच किया गया कंबल वितरण… 

0
10

ब्यूरो रिपोर्ट…

राँचीः बढ़ते ठंड को देखते हुए बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल के सौजन्य से जरूरतमंदो के बीच शुक्रवार को सचिव कृषि विभाग, झारखंड सरकार अबू बकर सिद्दिक़ि एवं सुबोध कुमार, उप महाप्रबंधक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति-झारखंड और संजय कुमार खेमका, आंचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया की उपस्थिति में सामुदायिक भवन मौसी बाड़ी, जगन्नाथपुर, धुर्वा में 350 जुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले ज़रूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया।

सक्षम लोगों को कम से कम एक व्यक्ति को कंबल गिफ्ट करना चाहिएः सचिव, कृषि विभाग

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, सचिव कृषि विभाग झारखंड सरकार अबू बकर सिद्दीकी ने कहा कि बढ़ते ठंड में लोगों को अपना ध्यान रखने की जरूरत है और कंबल वितरण एक ऐसा माध्यम है, जिससे जरूरतमंदों तक पहुंचा कर उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है। इस तरह सभी सक्षम लोग अपने पास पड़ोस के ज़रूरतमंद लोगों को मदद कर सकते हैं। अगर आप अपने आसपास रहने वाले किसी जरूरतमंद को कम से कम एक कंबल देते हैं, तो कई लोगों की मदद हो सकती है।

कंबल वितरण कार्यक्रम में इनका रहा योगदानः

कार्यक्रम को सफल बनाने में जफर अली, बैंक ऑफ़ इंडिया आंचलिक कार्यालय के अजय कुमार पांडेय, रवि झा, मो. अली हसन, रौशन चौधरी, राजेश यादव और कर्रा सोसायटी फॉर रूरल एक्शन के शाफीन अली, सादिक जहां, गणेश सिंह, सबिहा व निखत परवीन ने अहम भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.