कांके प्रखंड में कृषि माफी योजना अन्तर्गत विशेष कैम्प का हुआ आयोजन, 50 हजार तक का कृषि ऋण होगा माफ …….

0
12

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: कांके प्रखण्ड के अंतर्गत ईचापीडी पंचायत में झारखंड कृषि माफी योजना अन्तर्गत किसानो का ekyc हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।

मौके पर 32 किसानो से एक एक रूपया लेकर ऋण माफी हेतु ekyc किया। जिसके तहत उन किसानो का पचास हजार रुपए तक केसीसी माफ होगा। साथ ही बैंक आफ इंडिया द्वारा जिन किसानो का Account NPA हाे चुका है उनका भी एक मुफ्त समाधान ( OTS) किया गया। किसानो को जागरूक करने हेतु कृषि ऋण माफी जागरूकता रथ भी चलाया गया।

मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नन्देश्वर दास, प्रदीप सरकार प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, शुक्ला सरकार सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं अब्दुल सतार एग्री क्लीनिक सेंटर के सहायक कर्मी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकान्त कुमार, BOI पिठोरिया शाखा के मैनेजर प्रिती कुमारी, इचपीड़ी मुखिया लाखो उरांव, उप मुखिया मो गुफरान अंसारी, कृषि मित्र सफीउल्हा अंसारी, संदीप मुण्डा, रतन मुंडा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.