Categories
मुद्दा राजनीति

राज्य को अकालग्रस्त घोषित करने के अलावा कई मांगो के साथ संपन्न हुआ सीपीआई(माले)रेड स्टार का राज्य सम्मेलन…

10

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

रांचीः झारखंड में भाकपा (माले) रेडस्टार का तीसरा राज्य सम्मेलन 23-24 जुलाई, 2022 को कामरेड शिवराम-शर्मिष्ठा नगर (जेल रोड) रांची में संपन्न हुआ। पार्टी के महासचिव कॉमरेड के. एन. रामचंद्रन ने राज्य सम्मेलन का प्रतिनिधित्व किया। इस राज्यस्तरीय सम्मेलन में सैंकड़ो की संख्या में प्रखंड से लेकर जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुएं।

सम्मेलन 23 जुलाई की सुबह 11 बजे कॉमरेड फूलचंद पाहन द्वारा पार्टी का झंडा फहराने के साथ शुरू हुआ। मौके पर समाजवाद के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई।

कॉमरेड वशिष्ठ के स्वागत भाषण के बाद कॉमरेड के.एन. रामचंद्रन द्वारा उद्घाटन भाषण दिया गया। कॉमरेड रामलखन और सर्वहारा मंच के कॉमरेड महाबीर ने पार्टी सम्मेलन की बधाई दी, तत्पश्चात राज्य सचिव द्वारा राज्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, उसके बाद चर्चा का उत्तर दिया गया और प्रतिवेदन को स्वीकार किया गया।

मीडिया को राज्य सम्मेलन के प्रस्तावों की जानकारी देते पार्टी के केन्द्रीय महासचिव, के.एन. रामचन्द्रन और राज्य सचिव, वशिष्ठ तिवारी

राज्य समिति में लिया गया निर्णय, आरएसएस नव फासीवाद से लड़ने और राज्य के संसाधनों की कॉर्पोरेट लूट के खिलाफ राज्य स्तरीय मंच बनाने की पहल की जाएगीः

24 जुलाई की सुबह साथियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं के बाद पार्टी कांग्रेस में आगे की चर्चा के लिए संक्षिप्त उत्तर दिया गया । चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि, नई राज्य समिति आरएसएस नव फासीवाद से लड़ने और राज्य के विशाल प्राकृतिक संसाधनों की कॉर्पोरेट लूट और जनता के जनवाद और समाजवाद के लिए राज्य स्तरीय मंच बनाने की पहल करेगी। निवर्तमान राज्य कमिटी की ओर से कॉमरेड वशिष्ठ ने नए राज्य कमिटी के लिए 4 महिलाओं और 3 युवाओं और छात्रों सहित 19 साथियों का एक पैनल प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। नए राज्य कमिटी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कॉमरेड वशिष्ठ को अपना सचिव चुना। कॉर्पोरेट लूट को रोकने की मांग सहित विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव पारित किए गये। पार्टी कांग्रेस के लिए 8 प्रतिनिधि और 5 पर्यवेक्षक भी चुने गए। मौके पर राज्य सचिव और जीएस ने सभी कामरेडों को मसौदा दस्तावेजों का अध्ययन करने के लिए कड़ी मेहनत करने, संशोधन भेजने और पार्टी कांग्रेस को बड़े रूप से सफल बनाने का आह्वान किया।

मौके पर पार्टी द्वारा प्रस्ताव पारित कर निम्नलिखित संघर्ष को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गयाः

1. 31 जुलाई 2022 को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित चक्का जाम में हर जिला के कॉमरेड और कार्यकर्ता भाग लेंगे।

2. राज्य के मौजूदा स्थितियों का आकलन करते हुए राज्य कमेटी द्वारा क्रांतिकारी संगठनों का मोर्चा या मंच तैयार किया जाएगा।

3. केंद्र और राज्य सरकार से झारखंड को अकालग्रस्त घोषित करने की मांग करने का निर्णय लिया गया, साथ ही साथ आकाल से संबंधित सभी सरकारी सुविधा को मुहैया कराने की मांग भी की गई।

4. ये भी प्रस्ताव पारित किया गया कि, झारखंड हुए सर्वे सेटलमेंट को खारिज करते हुए, नया सेटलमेंट, खतियान और रजिस्टर 2 के आधार पर किया जाए, ताकि आदिवासियों की छीनी हुई जमीन वापस मिल सके।

5. झारखंड सरकार से ये अभी मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया कि, भूमि बैंक की जमीन को भूमिहीनों में वितरित किया जाये। 2017-18 से जो बंदोबस्त भूमि का रसीद काटना बंद उसे अविलंब ऑनलाइन कर चालू किया जाए।

6. सरकार से यह भी अपील करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है कि, बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए अविलम्ब खाली पड़े तमाम सरकारी रिक्त पदों पर बहाली निकालकर युवाओं को नौकरी दिया जाए।

7. राज्य के अंदर शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाया जाए। सरकारी स्कूल से लेकर महा विद्यालय, विश्वविद्यालय तक शिक्षा का सुदृढ़ीकरण किया जाए। मुफ्त शिक्षा, गुणवत्तायुक्त, वैज्ञानिकता के आधार पर दिया जाये। नर्सरी से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा मुफ्त दी जाए ,ताकि गरीब और बेरोजगार शोषित पीड़ित लोगों को भी शिक्षित किया जा सके।

8. यह भी प्रस्ताव पारित किया गया है कि, राज्य के अंदर में गांव से लेकर नगर तक स्वास्थ्य सेवाएं चरमर्रा गई है, उसे सुदृढ़ किया जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों और अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, डॉक्टर, दवा, इत्यादि की व्यवस्था अविलंब किया जाए।

9. पानी की समस्या का समाधान करने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया और सरकार से यह मांग करने का निर्णय हुवा की पेय जल से लेकर कृषि कार्य तक के लिए पानी उपलब्ध कराया जाये।

क्रांतिकारी नारों और जन गीतों के बीच पार्टी का झंडा उतारने के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *