पिठोरियो थाना प्रभारी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीण एसपी से की हटाने की मांग….

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम..

रांचीः पिठोरिया थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में शौच के लिये निकली लापता नाबालिग शमा परवीन (16 वर्ष) का शव गांव के ही कुएं से बरामद किया गया। वह 24 दिसंबर की रात लगभग 8.30 बजे घर के आंगन में बने बाथरुम में शौच जाने की बात बोलकर गयी थी, उसके बाद से वह लापता थी। वहीं नाबालिग का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुंवें में सोमवार की सुबह 10 बजे देखा गया। कुंवें में शव होने की जानकारी तब मिली, जब एक ग्रामीण खेत में पटवन के लिये कुंए के पास पंहुचा लड़की का शव कुंवें में उफलता दिखा।

कुंवें में शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ कुंवे के पास इक्ट्ठा हो गई, वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने कुंवें से शव को बाहर। इस दौरान शव के चेहरे में चोट के निशान को देखते ही परिजन व आसपास के ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर की। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी व थाना प्रभारी को हटाने की मांग करने लगे। डीएसपी नीरज कुमार के आश्वासन के बाद दिन के 3.30 बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये रिम्स भेजा गया। रिम्स में शव का पोस्मार्टम केस के आइओ का समय पर रिम्स नहीं पंहुचने के कारन नहीं हो सका। पोस्टमार्टम मंगलवार को विडियोग्राफी के साथ करायी गई।

मृतिका के पिता, अफजल अंसारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहा कि, बेटी के गायब होने के बाद से ग्रामीणों की मदद से गांव व आसपास सहित अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन किया, लेकिन पुत्री बरामद नही हुई। पुत्री के नहीं मिलने पर 25 दिसंबर को पिठोरिया थाना में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज करायी गई, लेकिन पुलिस लापरवाह बनी रही और खोजबीन की कोशिश तक नहीं की। हमलोग गांव के सभी कुंए में दो दिनों तक झग्गर की मदद से अपनी पुत्री को खोजने का प्रयास करते रहें, लेकिन कुंवें में कुछ भी बरामद नही हुआ। जिस कुंए से शव बरामद किया गया, उस कुंवें में भी हमलोगों ने झग्गर डालकर ढूंढने का प्रयास किया था, लेकिन कुंए से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। ऐसे में परिजनों ने दूसरे दिन बच्ची की हत्या कर शव को कुंवें में फेंक देने की आशंका जताई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि, गांव के मुख्य जौराहे में गंजेडी व नशेडि़यों का जमावड़ा लगा रहता है। इस पर कार्रवाई के लिए कई बार ग्रामीण पुलिस को लिखित आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन पुलिस का गश्ती दल कभी भी गांव नहीं पहुंचा, जिससे शरारती तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं बच्ची के गुमसुदगी का मामला थाने में दर्ज कराने के बाद भी पुलिस मौन रही, कोई कार्रवाई नही की। पिछले एक वर्ष के भीतर पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोनकी व बाढू से लापता दोनों नाबालिग की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस की सुस्त कार्यशैली की वजह से कोनकी से गायब नाबालिग लडके का शव भी एक सप्ताह बाद गांव के ही कुंए से बरामद किया गया था। वहीं बाढू से लापता युवक का अबतक सुराग नहीं मिल पाया है।

जेएमएम के वरिष्ठ नेता, जावेद अख्तर अंसारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पिठोरिया थाना प्रभारी को हटाने व हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डीएसपी नीरज कुमार को मांगपत्र सौंपा है। डीएसपी व ग्रामीण एसपी द्वारा आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने व पिठोरिया थाना प्रभारी को हटाने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जाने दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.