राजधानी रांची के अरगोड़ा और चुटिया थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना, एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: राजधानी रांची में गुरुवार को चाकूबाजी के मामले सामने आए हैं। चाकूबाजी की घटना चुटिया थाना क्षेत्र में लॉजिस्टिक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ घटी, जहां अपराधियों ने लूटपाट की नियत से लॉजिस्टिक कंपनी के जीप को रुकवाया और लूटपाट करने लगें। इस दौरान जब कंपनी के डिलीवरी बॉय मनोहर किशन ने इसका विरोध किया, तब अपराध कर्मियों ने उसे चाकू मार दिया और वहां से फरार हो गएं। आनन-फानन में डिलीवरी जीप के ड्राइवर ने घायल को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना कंपनी के लोगों ने मृतक के परिजनों को दी। मृतक वर्तमान में हरमू के विद्यानगर में रहा करता था जबकि मृतक के परिजन नेतरहाट में रहते है।
इस इलाके में डिलीवरी ब्वॉय को छुरा मारने से पहले अनूप नामक युवक को उन अपराधियों के द्वारा रुकवाया गया और मोबाइल की मांग की मोबाइल ना देने पर उसे भी मारपीट करने लगे तब युवक वहां से अपनी जान बचा कर भागकर एक बूथ में जाकर छुप गया तब तक लॉजिस्टिक कंपनी का गाड़ी उधर से गुजर रहा था, तब अपराधियों ने कंपनी की गाड़ी रुकवा कर लूटपाट कर डिलीवरी बॉय को चाकू मार दी।
आरगोड़ा थाना क्षेत्र में भी हुई चाकूबाजी की घटना, एक यात्री घायलः
वहीं चाकूबाजी की एक दूसरी घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र में भी हुई, जहां लूटपाट के क्रम में एक यात्री को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद ट्रेन से उतर कर लोहरदगा जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए युवक अरगोड़ा स्टेशन जा रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया।
इस पूरे मामले में एक अन्य यात्री से भी लूटपाट की गई है, जिसने घटना के चश्मदीद के तौर पर बताया कि, लूटपाट करने के दौरान चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। तीन की संख्या में हाथ में चाकू लिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल घायल युवक अनिल मुंडा का रिम्स में इलाज चल रहा है।