विश्रामपुर के धजवा पहाड़ पर एसडीओ के आश्वासन के बादजुद, आंदोलन जारी, 21 दिसंबर को झारखंड विधानसभा का करेंगे घेराव…

0
3

रिपोर्ट- राजू पाल, विश्रामपुर, पांडू प्रखंड…

रांचीः पांडू प्रखंड के कुटमु पंचायत के बरवाही गांव में धजवा पहाड़ को बचाने के लिए ‘धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति’ के बैनर तले चल रहे डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन के आज 29वें दिन स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों से आंदोलन को खत्म करने की अपील की। अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि धजवा पहाड़ खनन का पूर्णत: रोक लगाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश देंगे एवं धजवा पहाड़ के फर्जी लीज को रद्द करने के लिए विभागीय कार्रवाई स्वयं अपने स्तर से शुरू करेंगे, साथ ही साथ अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि वे अवैध खनन कर रहे संवेदक के ऊपर जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर करवाई करें।

अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति ने एसडीओ से लिखित रुप से आश्वासन पत्र देने की मांग की, लेकिन एसडीओ ने लिखित रुप से आश्वासन पत्र नहीं दिया, जिसके कारन आंदोलन 30वें दिन भी जारी है। वहीं ग्रामीणों से एसडीओ से धजवा पहाड़ पर धार्मिक झंडा फहराने की भी अनुमति मांगी, क्योंकि कंपनी ने खनन से पूर्व धार्मिक झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया था, जिस पर एसडीओ ने सहमति दी की आप सभी ग्रामीण फिर से झंडा फहरा सकते हैं, जिसके बाद आंदोलन के 30वें दिन ग्रामीणों ने धजवा पहाड़ पर धार्मिक झंडा फहराया कर पूजा-पाठ किया।

मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि एसडीओ द्वार लिखित रुप से आश्वासन नहीं दिया गया है इसलिए आगामी 21 दिसंबर को धजवा पहाड़ के फर्जी लीज को रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी अपने सभी सहयोगी संगठनों के साथ झारखंड विधानसभा (रांची) का घेराव करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.