अहले सुबह ईचापीढ़ी गांव में बबलू महली के घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकशान…

घटना के वक्त परिजन खेत में कर रहे थें काम, बच्चा घर में सो रहा था। पडोसियों ने बच्चे को बचाया। लाखों रुपये मुल्य के सामान जल कर खाक। मुखिया ने सरकार और बिजली विभाग से मुआवजा देने की बात कही।

0
8

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः कांके प्रखंड के पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इचापीड़ी गांव निवासी बबलू महली के घर शुक्रवार की सुबह आग लग गई, जिससे बबलू महली को काफी नुकशान उठाना पड़ा है, हलांकि इस घटना में परिवार के किसी सदस्य को को नुकशान नही हुआ है।

पलंग के नीचे रखा हुआ 30 हजार नगर राशि भी हुआ राख.

लाखों रुपये मुल्य का सामान जल कर खाक, शॉर्ट सर्किट से लगी आगः

बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 10 बजे बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने की वजह से घर आग लगी है। इस घटना में घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया है। पीड़ित बबलू महली ने जानकारी देते हुए बताया कि, परिवार के सभी सदस्य सुबह ही पास ही स्थित खेत में काम करने के लिए गए हुए थें। घर पर उनका 2 साल का बेटा सोया हुआ था। अचानक गांव वालों का शोर शराबा सुन कर वे घर पहुंचे, तो देखा कि घर में आग लगी हुवी है और मोहल्ले वाले आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वही मेरे 2 साल के बेटे को मोहल्ले वालों ने किसी तरह आग की चपेट से निकालकर जान बचाई। लेकिन घर में रखे सारे सामान टीवी, पलंग, वॉशिंग मशीन,  कपड़ा साथ ही घर में रखे नगद 30 हजार रुपया जो पलंग के नीचे रखा हुआ था वह भी पलंग के साथ ही जल गया। कुल मिलाकर लाखों रुपये का नुकशान हुआ है।

सरकार और बिजली विभाग पीड़ित परिवार की करे मददः मुखिया

मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया लाखों उरांव और उप-मुखिया मोहम्मद गुफरान अंसारी ने कहा कि बबलू महली का परिवार बेहद गरीब है और इनका परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर घर का गुजर बसर करते है। इनके पास जो भी जमा पूंजी था, वह इस हादसे में जलकर खाक हो चुका है। हम लोग सरकार और बिजली विभाग से मांग करते हैं कि बबलू महली को तत्काल मुआवजा राशि का भुगतान कर इनकी मदद करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.