सिमडेगा में 11 महिला हॉकी खिलाड़ी और कोच कोरोना संक्रमित, सीएम ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश…

0
6


रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : झारखंड में मार्च के आखिरी हफ्ते में कोरोना महामारी ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। आलम ये है कि 25 मार्च से लेकर 30 मार्च के बीच सिर्फ राजधानी राँची में 1042 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसे देखते हुए सरकार को कोरोना संक्रमण को लेकर पर्व त्यौहारों के मद्देनजर नयी गाइडलाइन्स जारी करनी पड़ी। नई गाइडलाइन के मुताबिक सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति राज्य में किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

सिमडेगा में चल रहे राष्ट्रीय महिला जूनियर हाँकी प्रतियोगिता में कूल 11 खिलाड़ी और कोच कोरोना संक्रमितः

बुधवार को कोरोना संक्रमण पर बड़ी खबर ये है कि सिमडेगा जिला में चल रहे राष्ट्रीय महिला जूनियर हाँकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी और कोच कोरोना से संक्रमित हो गए है। इस बार की जानकारी मिलने के बाद राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉलिंग कर खिलाड़ियों का हाल चाल लिया और सावधानी बरतने की सलाह दी।

अन्य राज्यों के बनिस्पत, झारखंड में आंशिक रुप से कोरोना संक्रमण बढ़ी हैः स्वास्थ्य मंत्री

वहीं सूबे के कई स्कूल और कॉलेजों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। बावजूद इसके सरकार द्वारा स्कूल और कॉलेजों को लेकर गाइडलाइंस अब तक सरकार ने जारी नहीं किया है। सूबे के स्वास्थ्य व आपदा मंत्री, बन्ना गुप्ता की मानें तो सरकार पूरी तरह से कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है। अभी अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड में आंशिक रूप से कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ी है। मामलों की समीक्षा के बाद अगर जरूरत पड़ी तो फिर से कोविड और आइसोलेशन वार्ड की संख्या बढ़ाई जायेगी।

महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैः स्वास्थय मंत्री

वहीं सीमावर्ती इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चला कर कोरोना संक्रमितों को चिन्हित किये जाने की भी बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही। महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्टेशनों पर भी चेकिंग किया जा रहा है, वैक्सीनेशन का कार्य सूबे में काफी तेजी से किया जा रहा है। सुबे की सरकार पूरी तरह से तैयार है कोरोना से निपटने के लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.