जिला परिषद् अध्यक्ष राँची, निर्मला भगत ने कांके प्रखंड में की विकास योजनाओं की समीक्षा.

0
17

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड): गुरुवार को कांके प्रखण्ड सभागार में राँची जिला परिषद् अध्यक्ष, निर्मला भगत ने प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिला परिषद् उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उप प्रमुख अंजय बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी शीलवन्त भट्ट, जिला परिषद् सदस्य संजय महतो, किरण देवी, सुषमा देवी,  हीना प्रवीण सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहें।

जिप सदस्य, प्रखंड के सभी मुखिया और अधिकारियों के साथ बैठक करते जिप अध्यक्ष, निर्मला भगत.

बैठक के दौरान जीप सदस्य किरण देवी द्वारा कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुद्दा उठाया गया। किरण देवी ने बैठक में बताया कि, कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम, वार्ड, शौचालय आदि में गंदगी की भरमार रहती है। साफ-सफाई बिल्कुल नही रहती है। चिकित्सक रात में नदारद रहते है।

बैठक में लंबित पड़े विकास योजनाओं की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने कीः

मौके पर अंचल के सभी जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि, अंचल में ऑनलाइन जमीन सुधार, दाखिल-खारिज जैसे काम लंबित पड़े हैं। हल्का-6 के कर्मचारी जनप्रतिनिधियों का फोन कभी रिसीव नहीं करते हैं। इसके अलावे पीएम किसान योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि, बहुत से किसानों के खाते में आना बंद हो गया है, जिसके सुधार के लिए आवेदन अंचल कार्यालय में लंबित पड़ा है।

विभागीय अधिकारी जनता का काम करे, अन्यथा उच्च अधिकारियों से की जाएगी शिकायकः निर्मला भगत, जिला परिषद् अध्यक्ष, रांची

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने मौके पर मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, तत्काल सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए तत्काल दुरुस्त किया जाए, अन्यथा इसकी शिकायत सक्षम उच्च अधिकारियों से की जाएगी।

प्रचार वाहन को रवाना करते रांची जिला जिप अध्यक्ष निर्मला भगत और अन्य जनप्रतिनिधि.
जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को रवाना किया गयाः

बैठक के बाद जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के कार्यक्रमों को लेकर जन जागरूकता हेतु LED युक्त प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन के द्वारा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में जाकर जल जीवन मिशन एवम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के कार्यों के संदर्भ में  जन-जन तक योजनाओं की जानकारी प्रदान करने का कार्य किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.