खूंटी के स्थानीय संवेदकों को नहीं दिया जा रहा कार्य, जिले से बाहर के संवेदकों को किया जा रहा है आवंटिकः संवेदक संघ, खूंटी जिला

0
5

ब्यूरो रिपोर्ट…

खूंटीः खूंटी जिला के स्थानीय संवेदकों की मानें तो जिले में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता, भोला प्रसाद अग्रवाल निविदा निस्तारण में जातिवाद को बढ़ावा देते हुए सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के विरुद्ध जा कर कार्यों का आवंटन कर रहे हैं।

संवेदकों ने बताया कि ग्रुप न-1 अड़की प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय, जोजोहातु के मरम्मति का कार्य नियम विरुद्ध जाकर रांची जिले के संवेदक अरुण अग्रवाल को आवंटित कर दिया है। संवेदक अरुण कुमार अग्रवाल पर पूर्व से थाने में एक मामला दर्ज है। इनके कार्य में लापरवाही बरती गई थी, जिससे एक मजदूर की मौत हो चुकी है।  

स्कूल मरम्मति के इस कार्य में खूंटी जिला के ही कई स्थानीय संवेदकों ने भी आवेदन दिया था, लेकिन उनमें से किसी को कार्य ना देते हुए कार्यपालक अभियंता भोला प्रसाद अग्रवाल ने अपने चहेते, रांची जिला के संवेदक अरुण अग्रवाल को कार्य आवंटित कर दिया।

खूंटी जिला के उप विकास आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन…

इस मामले में खूंटी जिला संवेदक संघ ने जिले के उप विकास आयुक्त को एक ज्ञापन 29 जुलाई को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है, कि सरकार ने जो नियम निर्धारित की है उसके अनुशार जिले का काम जिले के ही संवेदकों को दिया जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.