जिले के डी. सी. और एस. पी. को उंगली पर नचाना चाहते हैं विधायक इरफान अंसारी, इसलिए राजेश कच्छप जैसे चुजों के संग कर रहे हैं बगावत….

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः मध्यप्रदेश और  राजस्थान में मची घमासान के बाद झारखण्ड कांग्रेस में भी कुछ कांग्रेसी विधायक, सरकार से नाराजगी जाहीर करते हुए बगावती तेवर दिखा रहे हैं, या यूं कहें कि इनकी महत्वाकांक्षा लॉक डाउन में हिलोरें मार रही है।

राज्यसभा सांसद, धीरज साहू बने हुए हैं बागियों के गुरुजीः

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस नाराजगी के झंडे को कांग्रेस के 9 विधायको ने थाम रखा है और इसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू इन महत्वाकांक्षी विधायकों के गुरुजी बने हुए हैं। एक रणनीति के तहत प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और बरही विधायक उमा शंकर अकेला दिल्ली आलाकमान के सामने अपनी बात रखने गए थें, पर इनकी मुलाकात आलाकमान से नही हुई।

हेमंत सरकार, रघुवर दास सरकार के पैटर्न पर चल रही हैः इरफान अंसारी, विधायक, कांग्रेस

कांग्रेस के ये तीन विधायक बुधवार की देर शाम पार्टी के वरीष्ठ नेता अहमद पटेल से मिलकर अपनी बात उनके समक्ष रख कर राँची लौटें। इन लोगो ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से लेकर सरकार के मुखिया और सरकार के मातहत अधिकारियों द्वारा उनकी बातों को तरजीह नहीं देने की बात उनके समक्ष रखा। साथ ही ये भी कहा कि सुबे की हेमंत सरकार, रघुवर दास सरकार के पैटर्न पर चल रही है।

एस.पी. और डी.सी. विधायक को नही देते तरजीहः इरफान अंसारी, विधायक, कांग्रेस

नाराज विधायक इरफान अंसारी ने कहा की उनकी ही सरकार में उनकी बातें नही सुनी जाती है। हेमंत सरकार ने विधायकों ब्लॉक स्तर तक ही सीमटा कर रख दिया है। विधायकों के कहने पर भी जिले के एसपी और डीसी का तबादला नही किया जाता है। इरफान अंसारी ने ये भी कहा कि अधिकारी विधायकों की शिकायत को तरजीह नही देते हैं, जबकि विधायकों को हमेशा एसपी और डीसी से ही काम करवाना पड़ता है।

अगले महिने फिर जाएंगे आलाकमान के पासः इरफान अंसारी, विधायक, कांग्रेस

इरफान अंसारी ने ये भी कहा कि हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे का अब भी एक सीट खाली है, उसे जल्द से जल्द भरा जाए। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार आलाकमान सोनिया गांधी से मुलाकात नही हो पाई है, लेकिन अगले महीने 9 विधायक पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से मिलने के लिए जाएंगे और पुनः उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.