घनुडीह में महिला हुई जमींदोज,काफी मशक्कत के बाद बचाया गया, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम…

0
4

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद

धनबादः बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया के बंद पड़ी घनुडीह परियोजना से सटे अग्नि और भू-धंसान क्षेत्र घनुडीह के मल्लाह बस्ती में आज भू धंसान होने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गनीमत था की महिला जैसे ही जमींदोज हुई, घर के अन्य लोगों ने उसे देख लिया और उसे बाहर निकाला गया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, घनुडीह मल्लाह बस्ती के सूरज निषाद की पत्नी मालती देवी शौच के लिये बाथरूम जा रही थी, की अचानक घर की दीवार जमींदोज होने लगी और वह नीचे जाने लगी, जिसके बाद वह चिल्लाने लगी। महिला की शोर सुन कर परिवार के लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। इस घटना में महिला का एक पैर टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। तत्काल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद वहां रह रहे अन्य लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

आप को बताते चले कि, यह पूरा क्षेत्र भू-धंसान और अग्नि प्रभावित है। हर दिन यहां कहीं ना कहीं छोटी बड़ी घटनाएं होती रहती है, लेकिन बीसीसीएल आंख पर पट्टी बांधे हर दिन किसी ना किसी के मौत का इंतजार करते रहती है। अगर इस क्षेत्र को जल्द ही खाली नहीं कराया गया, तो वह दिन दूर नहीं जब कोई बड़ी घटना ना हो सकती है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने झरिया बलियापुर मार्ग को जाम कर जमकर आक्रोश जताया। जिसके बाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच जल्द विस्थापन करने की बात कही। मौके पर सीओ, राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे और लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया और घायल महिला के इलाज का खर्च बीसीसीएल को उठाने की बात कही। जिसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.