रिपोर्ट- ताजा खबर झारखंड ब्यूरो…
रांचीः हजारीबाग जिला बड़कागांव प्रखंड के चेंपाकला स्थित कुछ परिवारों के लिए बुधवार का दिन काला बुधवार साबित हुआ। इन घरों की महिलाएं और बच्चे, मौके पर मौजुद एनटीपीसी अधिकारियों के समक्ष रोते गिडरगड़ाते रहें, लेकिन इनकी नही सुनी गई और 5 से अधीक घरों को जेसीबी मशीन से नेस्तनाबुद कर दिया गया।
अब तक पीड़ितों को नहीं मिला है मुआवजा और नौकरीः
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दिन के लगभग 11 बजे एनटीपीसी के अधिकारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जेसीबी से घरों को ढ़ाहना शुरु कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया, लेकिन भारी संख्या में मौजुद पुलिस बल के कारन ग्रामीणों की एक ना चली। बताया जा रहा है कि इनके जमीन का अधिग्रहण पूर्व में किया जा चुका है, लेकिन मुआवजा और नौकरी अब तक इनलोगों को नही मिली है। साथ ही घर ढ़हाने से पूर्व कोई नोटिस भी नहीं दिया गया था।
दो महिलाएं घायलः
जिन घरों पर जेसीबी चलाया गया, वे सभी घर कन्वेयर बेल्ट के नीचे बना हुआ था, जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती थी। हलांकि मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर पूर्व में ये सभी लोग कई महिनों तक धरने पर बैठे रहे थें, जिसका नेतृत्व स्वयं बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद कर रही थीं। घरों को जिस वक्त जेसीबी मशीनों से तोड़ा जा रहा था, उस वक्त विधायक अंबा प्रसाद विधान सभा के बजट सत्र में मौजुद थीं। इस घटना में दो महिलाएं घायल हुई है, जिनका ईलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है।