आईपीएल के तर्ज पर खेली जा रही विल्स प्रीमियर लीग का हुआ समापन, जानिए कौन रहे विजेता…..

0
10

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची/कांके: विल्स क्लब ऑफ कांके के तत्वाधान में आयोजित आईपीएल के तर्ज पर आयोजित क्रिकेट विल्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रविवार को राँची के प्रसिद्ध एतेहासिक मैदान कांके के वेटनरी कॉलेज मैदान में खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वेट्नरी डिन डॉ शुशील प्रसाद,अन्नद पांडे, डॉ मालिक, फरहत हुसैन,एहसान अंसारी,अमालुद्दिन अंसारी, सोनू मुंडा,सोमनाथ मुंडा, गुलजार अहमद सुजीत कुजूर,जमील अखतर,संजर आलम,सरफराज आलम,सहनवाज़ आलम,जिब्राइल अंसारी,मुफ़्ती अफ़रोज आलम,हाजी अब्दुल रहमान,जी सी वर्मा,अमरदीप सिन्हा, मोजिबूल रहमान,मेहंदी हसन,डॉ अभिषेक,अलिमुद्दीन अंसारी,अब्दुल अबुल, नेशार अहमद,मंजर आलम ,एवं अन्य अतिथियों द्वारा फाइनल मैच का शुभारम किया गया।

कांके के दो लिजेंड टीम विल्स लिजेंड एवं कांके लिजेंड का मैच खेलाया गया। जिसमे विल्स लिजेंड की टीम विजय रही, वही विल्स प्रीमियर लीग का फाइनल मैच में राँची के दो दिग्गज विल्स टाइगर्स एवं विल्स ब्लास्टेर्स के बीच खेला गया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर विल्स ब्लास्टेर्स ने पहले गेंदबाजी करने का विचार बनाया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स की टीम ने 10 ओवर में 73 रन बना सकी, टाइगर्स की टीम ने ब्लास्टेर्स को 10 ओवर में 74 रन लक्ष्य दिया जिसके पीछा करते हुए ब्लास्टेर्स ने 10 ओवर में मात्र 58 रन ही बना सकी, इस तरहा फाइनल मैच में विल्स टाइगर्सने मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के समाप्ति पर शम्स को मैन ऑफ दा मैच दिया गया। एवं सीरीज विल्स राजीव रंजन को बेस्ट फील्डर, रेहान बेस्ट बैट्समेन, कैफ को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार कासिफ़ को दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया।

अध्यक्ष वसीम अंसारी ने बताया की बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी होते जिसको कोई जनता नहीं है इस लीग मैच के जरिये नये खिलाड़ी उभर कर सामने आते है और अपने अंदर छिपे प्रतिभा को सबके सामने लाने का काम करते हैं। विल्स प्रिमियर लीग कराने का मुख्य उद्देश यही है। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने मे क्लब के अध्यक्ष वसीम अंसारी एवं विल्स क्लब के सभी सदस्यो का बहुत बड़ा योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.