विल्स क्लब ने शिक्षक और पत्रकारों को किया सम्मानित…

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः शिक्षक दिवस के अवसर पर विल्स क्लब ऑफ कांके के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कांके प्रखंड के पतराटोली में किया गया। इस कार्यक्रम में कांके क्षेत्र के शिक्षक और पत्रकारों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब के सचिव गुलफाम अहमद ने बताया कि विल्स क्लब ऑफ कांके हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद और सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहा है। विल्स क्लब लॉक डाउन के दौरान पूरे 1 महीने रमजान महीने में प्रवासी मजदूरों को कांके रिंग रोड में सेवा देते रही। बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए निःशुल्क पानी, बिस्किट, फल भोजन उपलब्ध कराया गया, इसके अलावे क्लब ब्लड डोनेशन कैम्प, खेल-कूद, संस्कृति, मेडिकल जांच कैम्प सहित कई सामाजिक कार्यो के लिए आयोजन करते रही है। आगे भी क्लब बड़े पैमाने पर सरकारी सहयोग ले कर लोगो की सेवा करने की योजना तैयार किया है, जो बहुत जल्द धरातल में दिखाई देगा।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कांके जीप सदस्य मजीबुल अंसारी, झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, खुर्शीद अंसारी, कांग्रेसी नेता गुलज़ार अहमद, जमील अख्तर, हुसैन अंसारी उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.