ग्रामीणों ने 16 क्विंटल जनवितरण का चावल किया जब्त, राशन डीलर राजू साहू गिरफ्तार…

0
3

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची( कांके)- महामारी को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार ने गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए अप्रैल और मई, दो माह का राशन एक साथ उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है और इसके निमित राशन डिलरों को राशन भी उपलब्ध करवा दिया गया है। लेकिन दो माह का अनाज एक साथ राशन डिलरों के पास पहुंचना, इनके लिए अवैध कमाई का जरिया बन चुका है। कई राशन डीलर कम अनाज वितरण करने और काला बाजारी करने के आरोप में निलंबित भी हो चुके हैं और कई प्रक्रियाधीन हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे कांके प्रखंड, बुकरु के राशन डीलर राजू साहू के 16 क्विंटल चावल को जब्त कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।

32 बोरियों में 16 क्विंटल एफसीआई का चावल ले जाया जा रहा था कालाबाजारी के लिएः

बताया जा रहा है कि कांके प्रखंड, बुकरु गांव निवासी राशन डीलर राजेश कुमार उर्फ राजू साहू ने शुक्रवार रात लगभग 7:30 बजे जन वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का पिकअप वेन का उपयोग कर 32 बोरियों में लदे 16 क्विंटल चावल की कालाबाजारी करने की कोशिश की, जिसे जागरुक ग्रामीणों ने विफल कर दिया। कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे चावल के पैकेट को राशन डीलर, राजू साहू अपने घर में ही रखे हुए थें। राजू साहू ने घर पर ही सरकारी बोरियों से चावल को सामान्य बोरियों में ट्रांसफर किया फिर उसे खाद्यान्न ढ़ोने के कार्य में लगे पिकअप वैन से कहीं भेज रहे थें, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली, फिर जैसे ही पिकअप वैन बुकरु चौक के समिप पहुंची, एकजुट ग्रामीणों ने चावल लदे पिकअप वैन को रुकवाया और इसकी सूचना कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को दी। फिर ग्रामीणों ने पिकअप वैन के चालक बबलू से इस बाबत पुछताछ भी कि। पुछताछ में चालक ने ये नही बताया कि चावल कहां ले जाना था। मौके पर पहुंचे कांके थाना प्रभारी, विनय कुमार सिंह ने पिकअप वैन सहित चावल की बोरियां चालक बबलू और राशन डीलर राजू साहू को गिरफ्तार कर थाना ले आई, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।

स्थानीय युवक सफदर सुल्तान ने निभाई अहम भूमिकाः

चावल के कालाबाजारी किए जाने की सूचना जैसे ही स्थानीय युवक सफदर सुल्तान को मिली, उन्होंने अन्य स्थानीय युवकों को साथ लेकर बुकरु चौक के समिप घेराबंदी की और कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे चावल को जब्त कर मामले की सूचना कांके थाना प्रभारी को दी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी राशन डीलर राजू साहू, वाहन चालक और चावल जब्त कर थाना लेकर पहुंची।

Leave A Reply

Your email address will not be published.