राज्यसभा सीट पर कांग्रेस नेताओं की दावेदारी, शहजादा अनवर जिद पर, फूरकान अंसारी की भी है दावेदारी…

0
12

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे वैसे राजनीतिक दल के नेताओं की दावेदारी भी बढ़ते जा रही है। गठबंधन सरकार मे अभी यह तय भी नहीं हो पाया कि पहली वरीयता की राजयसभा सीट किसके कोटे मे जाएगा, झामुमो या कांग्रेस लेकिन अभी से ही कांग्रेस में अकलियत के दो लोग अपनी-अपनी अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं।

अकलियत कोटे से मुझे फिर से मौका मिलना चाहिएः शहजादा अनवर

कांग्रेस से पिछली बार राज्यसभा उमीदवार रह चुके शाहजादा अनवर फिर से एक बार अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। उनका कहना है कि पिछली बार उनके जीत की उम्मीद पहले से ही कम थी, इसलिए उनकी जीत नही हुई। लेकिन इस बार जीत के लिए प्रयाप्त वोट है, इसलिए उन्हें अकलियत कोटे से उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।

जामताड़ा विधायक अपने पिता, फूरकान अंसारी के लिए पार्टी के विधायक मंत्रियों से कर रहे हैं मुलाकातः

वहीं दूसरी ओर अभी से ही कांग्रेस के वरीष्ठ नेता फूरकान अंसारी के पुत्र जामताडा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने पिता, फूरकान अंसारी के लिए विधायकों को गोलबंद करने मे लगे हुएं है। इसे लेकिर इरफान अंसारी, कांग्रेस के कई विधायक और मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी पिता की दावेदारी पक्का करने में लगे हुए हैं।

एफआईआर के खिलाफ कोतवाली थाना पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी.

पार्टी आलाकमान जाति धर्म से उपर उठ कर किसी सक्षम व्यक्ति को राज्यभा उम्मीदवार बनाएगीः

इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठ कर पार्टी आलाकमान ये तय करेगी, कि किसे राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया जाए। मेरा काम आलाकमान को तीन नाम सजेस्ट करना है, जो मैं करुंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.