हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद गरमाई झारखंड की राजनीति…..
रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….
राँची: कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब विवाद पर अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि हिजाब पहनना इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रोक जारी रहेगी। इस फैसले के बाद झारखंड की राजनीतिक में हलचल देखने को मिली। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि मैं कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि अब कोर्ट को भी बीजेपी चला रही है। वहीं झारखंड की राजनीति में मंत्रिमंडल के फेरबदल मामले को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि बीजेपी वाले क्या कहते हैं, यह मैं नहीं जानता हूं। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि कांग्रेस के आलाकमान की ओर से कांग्रेस कोटे के तमाम मंत्रियों की समीक्षा की जा रही है उनके कामों की समीक्षा के आधार पर ही सबकुछ तय होगा।
वही बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का मैं सम्मान करता हूं उन्हें जो भी फैसला सुनाया है वह सोच समझकर सुनाया। कोर्ट के फैसले को सभी को स्वीकार करना चाहिए। लोग कहां-कहां पहुंच चुके हैं, लेकिन लोग अभी भी पांचवी सदी में जीना चाह रहे हैं चांद पर लोग जा रहे हैं, मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।