लाखों का जुआ खेलते 6 जुआरियों को अनगड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँची: लॉक डाउन के दौरान एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर असामाजिक तत्व भोले भाले ग्रामीणों में जुवा खेलने की प्रवृति जगाने में मशगुल हैं। इस तरह करके ये लोग प्रतिदिन ग्रामीणों को लाखों का चुना भी लगा रहे हैं।
ताज़ा मामला रांची के ग्रामीण इलाका अनगड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां से पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआड़ियों को 1 लाख 3 हजार नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से ताश की ढेर सारी गड्डियां भी बरामद हुई है। ये जुवाड़ी इलाके के भोले-भाले नौजवानों को बहला-फुसलाकर जुवा के कारोबार में लगा रहे थें, जिस वजह से उनका भविष्य खतरे में था। लेकिन स्थानीय लोगों की सजगता और जागरूकता की वजह से जुवाड़ी पकड़े गए। पकड़े गए जुगाड़ी उस इलाके के गली चौराहे पर इकट्ठा होकर इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे थें। इनकी इस करतूतों की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद इन लोगों को गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकी।