कांके में आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ समापन, आदिवासी समाज को नशा से दूर रहकर, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के संकल्प लेने को किया गया प्रेरित……
रिपोर्ट :- वसीम अकरम….
राँची: बिरसा यूथ क्लब सुकुरहुट्टू के बैनर तले 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कर्मा अखाड़ा सुकुरहुट्टू नीचे टोला में खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
बिरसा यूथ क्लब के संस्थापक पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता बादल सिंह मुंडा ने आदिवासी समाज को नशा से दूर रहकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए नई पीढ़ियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर संकल्प लेने के लिए प्रेरित किए एवं क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी खेल प्रतिभागी विजेता टीम को बिरसा स्मृति चिन्ह, पारितोषिक व पुष्प गुच्छ देकर खेल एवं झारखंडी संस्कृति व सभ्यता को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांके प्रखंड के उप प्रमुख अजय बैठा, कांके पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, भाजपा रांची जिला ग्रामीण मंत्री हरिनाथ साहू, सुकुरहुट्टू के मुखिया राम लखन मुंडा, अनीता मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी,उप मुखिया गौरी शंकर प्रजापति, भाजपा नेता प्रदीप ठाकुर, तुलसी महतो, सुरेंद्र महतो,पूर्व मुखिया वीना देवी, कांग्रेस नेता गौरी शंकर महतो, समाजसेवी वनिता मेहता सावित्री देवी, अनीता देवी, अशोक मुंडा, मनोज महतो, सुमंत कुमार, प्रशांत बैठा, कलाकार मजबूल खान, परनेश कुमार महतो, बबलू मुंडा, संजय बैठा, दिलीप बैठा, महावीर मुंडा के अलावे दर्जनों जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं खेल प्रतिभागी शामिल हुए।