“ताज़ा खबर झारखंड” के खबर का असर, सुकुरहुट्टु में डीर बोरिंग का पाईप और मोटर बदलने का काम शुरु…

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांची(कांके प्रखंड)- कांके प्रखंड के सुकुरहुट्टू में बिते 6 माह से जलमीनार से जलापूर्ति बंद थी, जिसके कारन सुकुरहुट्टु और आस पास निवास करने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल नही मील पा रहा था, लोग पानी के लिए इधर उधर भागते नजर आते थें। इस मामले की शिकायत कई बार यहां के पूर्व मुखिया प्रशांत भूषण ने स्थानीय अधिकारी और बीडीओ से की, लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। यहां के लोगों को पानी की समस्या से जुझने के लिए छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बावजुद अधिकारी बने हुए थें लापरवाहः

अधिकारियों के इस उदासीनपूर्ण रवैया को देखते हुए प्रशांत भूषण ने मामले की जानकारी “ताज़ा खबर झारखंड” के वरीय संवाददाता, वसीम अकरम को दी, जिसके बाद वसीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले को कांके प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शिलवंत भट्ट को दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रशांत भूषण द्वारा मुझे जानकारी मिलि थी, जिसके बाद मैंने वहां मिस्त्री भेज कर मरम्मत कर जलापूर्ति शुरु करने के लिए कहा था, लेकिन मिस्त्री ने जलापूर्ति शुरु किया या नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने ताजा खबर झारखंड से बात करते हुए बताया था कि, मिस्त्री यहां लगा मोटर खोल कर ले गया था, उसके बाद से मिस्त्री मोटर लगाने के लिए यहां आया ही नही है।

डीप बोरिंग का पाईप और मोटर बदलने का काम जारीः

बीडीओ शिलवंत भट्ट ने आगे कहा कि आपके माध्यम से मुझे इस बात की जानकारी मिल रही है कि सुकुरहुट्टु में अब तक जलापूर्ति शुरु नही हुई है। मैं अविलंब मरम्मति का काम शुरु करवा कर जलापूर्ति शुरु करवाता हूं। जिसके बाद बुधवार को सुकुरहुट्टु पंचायत सचिवालय में तैयार पानी टंकी से जलापूर्ति शुरु करने के लिए पुरी तैयारी के साथ मिस्त्री और अधिकारी पहुंचे और मरम्मति का कार्य शुरु किया गया। संभावना जताई जा रही है कि आज शायं से ही क्षेत्र में पानी की आपूर्ति जलमीनार से शुरु हो जाऐगी।

पूर्व मुखिया प्रशांत भूषण और सामाजिक कार्यकर्ता अंजय बैठा ने की ताजा खबर झारखंड की टीम को बधाईः

क्षेत्र के लोगों को अब पानी के लिए इधर उधर भागना नहीं पड़ेगा। क्षेत्र के पूर्व मुखिया प्रशांत भूषण और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सभी ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। मरम्मति कार्य के दौरान प्रशांत भूषण और अंजय बैठा ने ताजा खबर झारखंड की टीम को इस खबर के प्रसारण के लिए बधाई दी, इन्होंने कहा कि आपकी खबर को प्रमुखता से लेते हुए बीडीओ शीलवंत भट्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मति का काम शुरु करवा दिया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आज शायं से ही यहां के हजारों घरों में पानी की आपूर्ति शुरु हो जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.