कांके बीडीओ ने दिया आश्वासन, जल्द ही जल मीनार से जलापूर्ति होगी शुरु….

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः कांके प्रखंड का सबसे घना आबादी वाला क्षेत्र सुकुरहुट्टू गांव में हर साल गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत खड़ी हो जाती है। स्थानीय विधायक समरीलाल और तात्कालीन विधायक, जीतू चरण राम ने सुकुरहुट्टू और पिठौरिया क्षेत्र में जलशयो से पाइप लाइन के द्वारा पानी सप्लाई करने के लिए सरकार से प्रयास किया, लेकिन अब तक इस दिशा में सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई है।

पूर्व में कूछ माह जलमीनार से हुई थी आपूर्तिः

इन क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुए सुकुरहुट्टू स्थित दक्षिणी पंचायत भवन में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वछता विभाग द्वारा लाखों की लागत से जल मीनार तैयार किया गया। इस जल मीनार से कुछ माह तक पानी की आपूर्ति की गई, लेकिन कुछ ही समय बाद खराबी के कारन इसे बंद कर दिया गया। तब से लेकर आज इस जलमीनार से पानी की आपूर्ति बंद है।

पूर्व में मरम्मति के लिए मिस्त्री भेजा गया था, लेकिन मिस्त्री पाईप खोल कर छोड़ दियाः

सुकुरहुट्टू के पूर्व उप-मुखिया, प्रभात भूषण द्वारा इस संबंध में कांके प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मरम्मती के लिए मिस्त्री भेजा गया। मिस्त्री यहां पहुंचा भी और पाईप लाईन खोल कर छोड़ दिया, जो महिनों से यूं ही लावारिस पड़ा हुआ है। सुकुरहुट्टू के ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी का मौषम आते ही यहां पानी का स्तर नीचे चला जाता है। हैंडपंप, कुआं सूख जाता है। सुकुरहुट्टू गांव की आबादी कांके प्रखंड में सबसे ज्यादा है। लोग पानी के लिए कई-कई किलोमीटर दूर जाते हैं। कई बार यहां के विधायकों से गुहार लगाया गया है कि, यहां जल संकट दूर किया जाए, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुआ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द ही ठीक करवाने का दिया आश्वासनः

ताज़ा खबर झारखंड की टीम ने इस मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, शीलवन्त भट्ट से बात की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुझे व्हाट्सएप्प के माध्यम से कंप्लेन किया गया था, जिसके बाद संबंधित लोगो को ठीक करवाने का निर्देश दिया था, लेकिन उसके बाद फिर मुझे कोई जवाब नही मिला। ये झारखंड सरकार के पेयजल एवम स्वछता विभाग के द्वारा लगाया गया है। अभी आपके माध्यम से सूचना मिली है, मैं इसे संज्ञान लेते हुवे ठीक कराता हूँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.