गुमला में हुए डायन के नाम पर 5 लोगों की निर्मम हत्या पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान…

0
6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: गुमला में डायन के नाम पर एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रवि रंजन ने कहा कि सरकार को अब गहरी नींद से जागना चाहिए, राज्य में डायन कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान सही तरीके से नहीं चल रहा है। कोर्ट ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, DGP और समाज कल्याण विभाग के सचिव को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है, साथ ही इनसे पूछा है कि अब तक जागरूकता के मामले में और इस मामले में अभी तक किस प्रकार की कार्रवाई हुई है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी।

गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को गुमला जिले के कामडारा स्थित बुरुहातु गाँव मे एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। सभी लोगों की हत्या टांगी से काटकर की गई थी, जिसमें मृतकों में माता, पिता, पुत्र, बहू और एक बच्चा शामिल था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.