समय पर हो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को सरकार रखे बरकरार, अन्यथा होगा उग्र आंदोलनः पंचायत जनप्रतिनिधि

0
2

रिपोर्ट- अन्नू साहू…

रांची(बुढ़मू प्रखंड) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने तक पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार का विस्तार हो अन्यथा किया जाएगा उग्र आंदोलन। उक्त बातें 06 दिसम्बर को बुढ़मू प्रखंड स्थित तिरु फॉल परिसर में आहुत पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एकमत से कही।

तिरु फॉल परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता बुढ़मू प्रखंड की प्रमुख सुमन पाहन ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द या तो चुनाव कराएँ या फिर पंचायत जनप्रतिनिधियों के अधिकार को बरकरार रखें।

राँची जिला के जिला परिषद् उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि सरकार, जब विधानसभा का चुनाव करवा सकती है तो फिर पंचायत चुनाव क्यों नही करा सकती है। वर्तमान सरकार पंचायत के अधिकारों को छीनना चाहती है। अगर हमारा अधिकार हमें नही मिलता है तो हमलोग सड़क पर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

वहीं बैठक में उपस्थित अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने संबोधन में पंचायती अधिकारों को बरकरार रखने की मांग रखी। उन्होंने कहा की कोविड-19 विश्वब्यापी महामारी के कारण झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य में समय से पंचायत चुनाव नहीं कराने से पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित होगा। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा जब तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं कराती है, तब तक मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं वार्ड सदस्य का पद, वित्तीय अधिकार एवं कार्य को यथावत रखते हुए विस्तार करें। 

सौंपा जाएगा ज्ञापन :

बुढ़मू प्रखंड के पंचायत जन प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मण्डल महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, पंचायती राज्य मंत्री और पंचायती राज्य सचिव से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौपेंगे।

बैठक का संचालन जिप सदस्या बुढ़मू, सुमन मुंडरी के द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंचायत समिति सदस्य प्रदीप साहू ने किया। बैठक में जीप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी, आजसू के कांके विधानसभा प्रभारी रामजीत गंझू, जीप सदस्या सुमन मुंडरी, प्रमुख सुमन पाहन, उप-प्रमुख जगजीवन महतो, पंचायत समिति सदस्य क्रमशः उमेदंडा -प्रदीप साहू, चैंगड़ा- एल्बिनुस एक्का, बुढ़मू-अर्चना देवी, ओझासाड़म -आनंद गंझू, मुरुपिरि -परमानंद तिवारी, मुखिया क्रमशः सारले- गोपी मुंडा, चैंगड़ा सत्यनारायण मुंडा, उमेदंडा- रामदेव मुंडा, बाड़े -हरिश्चंदर पाहन,  ठाकुरगांव- आभा सुपरवार, गुरुगाई-एमेन टोप्पो, खखरा-रेणु तिर्की, हेसलपिड़ी-सोनी पाहन,  ओझासाडम-वीणा देवी, मुरुपिरि-सीता देवी, मक्का- सीतामुनि देवी, चकमे- लालमुनि देवी, वार्ड ननकू महतो,पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, पूर्व मुखिया धनंजय मुंडा, पूर्व मुखिया सीताराम पाहन,  शिवनंदन मुंडा, शम्भू यादव,कोंगा मुंडा सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.