लालू से मुलाकात के बाद होटल में गरजें तेज प्रताप यादव….

0
1

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची : रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर होटल पहुचने बाद, मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी, किसी के आने और जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, राजद के बारे में कुछ लगत खबरें मीडिया में चलाई जा रही है, जो पूरी तरह गलत है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी से चल रही नाराजगी के सवाल का खंडन करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि, कोरी अफवाह है, ऐसी कोई बात नहीं है। रघुवंश चाचा से प्रतिदिन मेरी बात होते रहती है। तेज प्रताप से जब पूछा गया कि इस बार कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस पर तेज प्रताप ने कहा कि इस बार पूरे बिहार से चुनाव लड़ा जाएगा।

राजद नेताओं के जदयू में जाने पर कहा कि जदयू के आधा से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं, समय आने पर उनका नाम बता देंगे। वहीं जेएमएम के भी महागठबंधन के तहत बिहार में सीट मांगने पर कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद और तेजस्वी जी इस मामले पर मिल बैठकर निर्णय लेंगे। तेजप्रताप ने आगे कहा कि, लालू जी से मुलाकात में बिहार चुनाव को लेकर रणनीति बनी है। बिहार में उसी रणनीति पर काम किया जाएगा। वहीं जीतन राम मांझी के नीतीश से मिलने पर कहा कि कौन किससे क्या मिलाता है, इसका जवाब वही देगा। बिहार में कोरोना की स्थिति पर पुछे गए सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि कोरोना के भय से वहां की सरकार नींद की गोली खाकर घर मे सोयी हुई है, घर से बाहर नही निकल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.