नेत्रहीन T20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित सुजीत मुंडा की आर्थिक स्थिति है खराब, सरकार से लगाई मदद की गुहार…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
रांचीः महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची से एक और क्रिकेटर सुजीत मुंडा क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप मैच के लिए चयनित किए गए हैं। नेत्रहीन सुजीत मुंडा के क्रिकेट T20 वर्ल्ड कप मैच में चयन के बाद से घर वाले काफी है खुश।
आर्थिक स्थित खराब होने के बावजुद क्रिकेट खेलने के जज्बे को मंद नही होने दियाः
सुजीत मुंडा नेत्रहीन होने के बावजूद वह अपने जज्बे और जुनून को बरकरार रखकर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं । नेत्रहीन T20 वर्ल्ड कप दिसंबर माह के 17 तारीख से चालू होने वाला है, जिसमें रांची के सुजीत मुंडा का चयन हुआ है। सुजीत मुंडा बचपन से ही नेत्रहीन हैं और क्रिकेट खेलना उन्हें काफी पसंद है। सुजीत मुंडा अपने इसी जज्बे और जुनून ने आज इस मुकाम तक पहुंचा है। सुजीत मुंडा और उनकी पत्नी, दोनों ही नेत्रहीन हैं और उनके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं।
एचईसी के जमीन पर मिट्टी से बने एक कमरे में नेत्रहीन पत्नी और दो बच्चो संग रहते हैं सुजीत मुंडाः
सुजीत मुंडा बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, विकलांग पेंशन की जो राशि उन्हें मिलती है, उसे से वो अपने क्रिकेट खेलने के शौक को जिन्दा रखे हुए हैं। सुजीत बताते हैं कि क्रिकेट खेलने के जुनूक के कारन उन्होंने अपने पड़ोसियों से कुछ पैसे उधार भी ले रखा है। मौसी बाड़ी के जिस घर में उनका परिवार रहता है, वो घर भी अपना नही है। एचईसी कभी भी उनलोगों को बेघर कर सकता है। सुजीत मुंडा कच्चे मिट्टी से बने घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें मात्र एक कमरा है और उसी एक कमरे में पति-पत्नी और दोनों बच्चे रहते हैं।
देश और राज्य का नाम रौशन करने की सुजीत ने कही बातः
सुजीत मुंडा कई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इस बार नेत्रहीन- T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के लिए चयन होने से काफी उत्साहित है। सुजीत रहते हैं कि वर्ल्ड कप मैच में अच्छा प्रदर्शन कर देश और राज्य का नाम रौशन करुंगा।